क्रिकेट

LSG Retention For IPL 2025: केएल राहुल की छुट्टी, इन दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम ने किया रिटेन, निकोलस पूरन को मिला कोहली जितना पैसा

लखनऊ ने भी पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें निकोलस पूरन, मयंक यादव, आयुष बदोनी, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई शामिल हैं। पूरन, मयंक और बिश्नोई कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि मोहसिन और बदोनी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।

less than 1 minute read

Lucknow super giants IPL 2025 Retention full list: लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने भी दिल्ली और आरसीबी की तरह चौंकाने वाला फैसला लेते हुए अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाईजी ने तीन कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। ऐसे में अब वे ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड से एक कैप्ड खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकते हैं।

लखनऊ ने भी पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें निकोलस पूरन, मयंक यादव, आयुष बदोनी, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई शामिल हैं। पूरन, मयंक और बिश्नोई कैप्ड खिलाड़ी हैं, जबकि मोहसिन और बदोनी अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। केएल राहुल के कम स्ट्राइक रेट से फ्रेंचाईजी खुश नहीं थी और पिछले साल टीम के मालिक संजीव गोयनका और उनके बीच बीच मैदान में बहस भी देखी गई थी। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि फ्रेंचाइजी ने राहुल को रिटेन करना चाहा था, लेकिन खुद राहुल ने ही नहीं रुकने का फैसला किया है। आइए जानते हैं फ्रेंचाइजी ने किन खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

रिटेन किए गए खिलाड़ी -
निकोलस पूरन- 21 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई - 11 करोड़ रुपये
मयंक यादव - 11 करोड़ रुपये
मोहसिन खान - 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)
आयुष बडोनी- 4 करोड़ रुपये (अनकैप्ड)

एलएसजी ने कैरेबियन विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को पहली रिटेंशन बनाया है। उन्हें टीम 21 करोड़ रुपये देगी। यह विराट कोहली के बराबर है। इसके अलावा टीम ने दो अनकैप्ड खिलाड़ी मोहसिन और बदोनी पर भारसा जताया है। पूरन को इतनी भारी राशि देने के बाद अब यह देखना होगा कि क्या उन्हें कप्तानी भी सौंपी जाती है या किसी नए खिलाड़ी को लाकर कप्तान बनाया जाता है।

Published on:
31 Oct 2024 07:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर