क्रिकेट

ऋतुराज गायकवाड़ ने की गेंदबाजों की जमकर धुनाई, 16 चौके और 11 छक्के संग खेली बड़ी पारी

Vijay Hazare Trophy 2024-25: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पारी के बदौलत ने महाराष्ट्र ने मुंबई में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-2 के ग्रुप-बी मैच में सर्विसेज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

2 min read
Ruturaj Gaikwad

Vijay Hazare Trophy 2024-25: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी पारी के बदौलत ने महाराष्ट्र ने मुंबई में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-2 के ग्रुप-बी मैच में सर्विसेज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेज की पूरी टीम 48 ओवर में 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने महज 20.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली।

ऋतुराज ने 74 गेंद में ठोके 148 रन

महाराष्ट्र की ओर से ओपनिंग करते हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्विसेज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने 74 गेंद का सामना किया और 16 चौके और 11 गगनचुंबी छक्के संग नाबाद 148 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके अलावा ओम भोसले ने 20 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 24 रन और सिद्धेश्वर वीर ने 28 गेंद में 2 चौके संग 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

सर्विसेज के लिए मोहित ने ठोका अर्द्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को उतरी सर्विसेज की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने रही सही कसर पूरी कर दी। सर्विसेज की ओर से मोहित अहलात ने सर्वाधिक रन बनाए। इन्होंने 64 गेंद में 61 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी की दौरान 10 चौके लगाए। उनके अलावा सूरज वशिष्ठ ने नाबाद 22 रन, रजत पालीवाल ने 22 रन, विनीत ने 14 रन, अर्जुन शर्मा ने 24 रन जबकि पूनिया ने 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

प्रदीप दाधे और सत्यजीत बच्चव ने झटके 3-3 विकेट

महाराष्ट्र के लिए प्रदीप दाधे और सत्यजीत बच्चव ने 3-3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मुकेश चौधरी ने 2 जबकि रजनीश गुरबानी और अजीम काजी ने 1-1 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

Also Read
View All

अगली खबर