क्रिकेट

इंग्लैंड के कोच ने सरेआम भारतीय टीम को दी चेतावनी, बोले- पहले घंटे में ही हम भारत के 6 विकेट…

England Plan for Day 5: इंग्लैंड के कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए कहा है कि हम भारत के बाकी बचे सभी छह विकेट पहले घंट में ही चटकाकर सीरीज में 2-1 बढ़त बना लेंगे। उनके ये बड़े बोल तब आए हैं, जब मैच अभी भी बराबरी पर है।

2 min read
Jul 14, 2025
England Plan for Day 5 at Lords: इंग्‍लैंड के खिलाड़ी। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/ICC)

England Plan for Day 5 at Lords: भारत और इंग्‍लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा सीरीज का तीसरा टेस्‍ट अभी बराबरी पर है। इस मुकाबले के आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 135 रन की दरकार है तो इंग्‍लैंड को जीत के लिए 6 विकेट की जरूरत है। अब इस मैच का नतीजा आना तय है, हालांकि यह किसके पक्ष में जाएगा। यह कह पाना मुश्किल है। लेकिन इंग्‍लैंड के कोच ने दावा है कि परिणाम उनके पक्ष में ही जाने वाला है। उन्‍होंने भारतीय टीम से चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि इंग्लिश गेंदबाज आखिरी दिन पहले घंटे में ही भारत के छह विकेट चटकाकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेंगे।

ये भी पढ़ें

Ind vs Eng 3rd Test: भारत के पास आज फिर इतिहास रचने का मौका, जीत के लिए चाहिए सिर्फ इतने रन तो इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार  

'हम पहले घंटे में बाकी बचे 6 विकेट चटका देंगे'

चौथे दिन के खेल की समाप्ति के बाद इंग्लैंड के कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा करते हुए कहा कि टीम को उम्मीद है कि वे पांचवें दिन पहले घंटे में ही बाकी बचे सभी 6 विकेट चटकाकर हम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेंगे। सहायक कोच ने कहा कि चौथे दिन के खेल के आखिरी घंटे ने इंग्लैंड के लिए हालात बदल दिए। उन्‍होंने कहा कि आखिरी दिन का पहला घंटा बहुत अहम होगा।

दर्शकों ने टीम का पूरा साथ दिया

उन्‍होंने कहा कि चौथे दिन उस आखिरी घंटे ने इस मैच को अद्भुत बना दिया। सभी ने अपना पूरा ध्यान लगाया, दर्शक टीम के साथ थे। मैदान के चारों ओर की हलचल ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। पांचवें दिन का खेल पूरी तरह पहले घंटे पर केंद्रित होगा। उम्मीद है कि हम पहले घंटे में छह विकेट ले लेंगे।

केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्‍मीद

बता दें कि चौथे दिन वाशिंगटन सुंदर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्‍लैंड को केवल 192 रनों पर समेट दिया। इसके बाद 193 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन स्‍टंप तक चार विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए हैं। भारत को जीत के लिए अब 135 रन की जरुरत है। केएल राहुल 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं, जिनसे आज आखिरी दिन बड़ी पारी की उम्‍मीद है।

Also Read
View All

अगली खबर