
Ind vs Eng 3rd Test Day 4 Highlights: KL Rahul bats on Day 4 of the Lord’s Test (Photo source: X@/BCCI)
India vs England 3rd Test Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है, जो अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है। भारतीय टीम के के पास आज फिर इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रचने का मौका है। उसे इस मुकाबले को जीतने के लिए 135 रन चाहिए। वहीं, मेजबान इंग्लैंड को 6 विकेट की दरकार है। इंग्लैंड के 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 58 रनों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं।
इंग्लैंड के 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। यशस्वी जायसवाल फिर फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले फिर से जोफ्रा आर्चर का शिकार बन गए। इसके बाद करुण नायर 14 रन, कप्तान शुभमन गिल 6 रन और नाइट वॉच मैन के रूप में क्रीज पर उतरे आकाश दीप 1 रन बनाकर आउट हो गए।
भारतीय टीम के लिए एकमात्र अच्छी बात यह है कि केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं। 47 गेंद की पारी में राहुल ने 6 चौके लगाए हैं। पांचवें दिन भारतीय टीम के लिए राहुल की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। राहुल के साथ-साथ ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा का रोल भी अहम होने वाला है। दोनों ने इस सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की है। भारत को जीत के लिए आज आखिरी दिन 14 जुलाई को 135 रनों की जरूरत है। इंग्लैंड की तरफ से ब्रायडन कार्स ने 2, जबकि जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को महज 192 रनों पर समेट कर टीम की जीत के लिए आदर्श भूमिका बनाई। इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर सबसे बड़ा खतरा बनकर उभरे। सुंदर ने 4 विकेट लेकर इंग्लैंड को 192 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। जसप्रीत बुमराह और सिराज ने 2-2 जबकि रेड्डी और आकाश दीप ने 1-1 विकेट लिए थे।
वहीं, भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें अपनी पहली पारी में 387 रनों पर सिमट गई थीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट की शतकीय पारी के दम पर 387 रन बनाए थे। जबकि भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे। भारत ने भी अपनी पहली पारी में केएल राहुल के शतक एवं पंत और जडेजा के अर्धशतक के दम पर 387 रन बनाए थे।
Published on:
14 Jul 2025 06:40 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
