क्रिकेट

156 KM की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला भारतीय तेज गेंदबाज सर्जरी के बाद स्वदेश लौटा, जानें कब होगी मैदान पर वापसी

Mayank Yadav Injury Update: 156 मिलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मयंक याद क्राइस्टचर्च में सफल सर्जरी के बाद भारत लौट आए हैं। वह जल्द ही बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब शुरू कर सकते हैं।

2 min read
Jul 12, 2025
Mayank Yadav (Photo Credit: x/BCCI)

Mayank Yadav Injury Update: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में अपनी पीठ की समस्या के सफल ऑपरेशन के बाद तेज गेंदबाज मयंक यादव जल्द बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब शुरू कर सकते हैं। आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक, मयंक पिछले सप्ताह न्यूजीलैंड में सर्जरी कराकर भारत वापस आ गए हैं। डॉ. स्काउटन के नेतृत्व में सर्जरी एल5 वर्टिब्रा बाएं और दाएं दोनों तरफ की गई। बुनियादी उपचार चरण पूरा होने के बाद, मयंक आने वाले हफ्तों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब शुरू कर सकते हैं। उनके ठीक होने और पुनर्वास के लिए कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है। बीसीसीआई उनके मामले में कोई जल्दीबाजी नहीं करना चाहता।

स्काउटन ने इससे पहले 2023 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की पीठ संबंधी समस्याओं का सफल ऑपरेशन किया था। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ और जेम्स पैटिंसन की भी इसी तरह की सर्जरी की थी। पिछले साल, स्काउटन ने सर्जन ग्राहम इंगलिस के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का भी सफल ऑपरेशन किया था, जिनकी पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था।

मयंक को तब से चोटें परेशान कर रही हैं, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2024 के अपने पहले दो मैचों में 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। आईपीएल 2024 में चोट लगने के कारण मयंक केवल चार मैच ही खेल पाए, जिसके बाद उन्होंने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भारत के लिए पदार्पण करने से पहले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पुनर्वास किया। लेकिन उसके बाद मयंक पीठ में खिंचाव की समस्या के कारण 2024/25 के घरेलू सत्र से बाहर हो गए।

एलएसजी के लिए आईपीएल 2025 में भी वह इंजरी की वजह से आधे सीजन के बाद सिर्फ कुछ मैचों के लिए ही उपलब्ध हो सके। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के कारण दस दिनों के विराम के बाद आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने पर मयंक पीठ की चोट के फिर से उभरने के कारण एलएसजी के अभियान से बाहर हो गए थे।

आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल मयंक को पीठ में कोई दर्द महसूस नहीं हो रहा है। उम्मीद है कि अगर सीओई मेडिकल टीम द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार, उनकी रिकवरी और लंबा रिहैब ठीक रहा, तो मयंक धीरे-धीरे मैदान पर वापसी करेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर