MCC Change Boundary Catch Rule: क्रिकेट के नियमों बड़ा हुआ है। अब बाउंड्री पर उछलकूद वाले कैच को अवैध माना जाएगा। इन कैचों को बनी हॉप कहते हैं, यानी जब कोई खिलाड़ी बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में उछलते हुए गेंद को अंदर फेंककर कैच पकड़ता है।
MCC Change Boundary Catch Rule:मेलबर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने हाल ही क्रिकेट के नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव बाउंड्री पर उछलकूद करते हुए कैच पकड़ने को लेकर है। नए नियमों के तहत अब बाउंड्री पर 'बनी हॉप' अवैध होगा। बनी हॉप का मतलब है जब कोई फिल्डर बाउंड्री के बाहर जाकर हवा में उछलते हुए गेंद को सीमा रेखा के अंदर फेंककर कैच पकड़ना है। नए नियम के तहत अब सीमारेखा के अंदर रहकर गेंद को छूना ही वैध होगा। आईसीसी की प्लेइंग कंडीशन में ये बदलाव इसी महीने 17 जून से खेले जाने वाले श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच से लागू हो जाएगा। जबकि एमसीसी में अक्टूबर 2026 में होगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, नए नियम के तहत अब हवा में फील्डर सीमा रेखा से बाहर होने पर गेंद को सिर्फ एक बार ही छू सकता है। कैच पूरा करने के लिए उसे फिर से सीमा रेखा के अंदर आना होगा। जबकि पहले एक फील्डर गेंद को सीमा रेखा के बाहर कई बार हवा में उछाल सकता था। बशर्ते वह बॉल के संपर्क में आने के दौरान हवा में हो। माइकल नेसर की द्वारा बीबीएल 2023 के दौरान इस तरह का एक काफी सुर्खियों में रहा था।
बिग बैश लीग 2023 में नेसर के कैच से पहले 2020 के सीजन में मैट रेनशॉ ने भी इसी तरह फील्डिंग करते हुए कैच पकड़ा था, जिसमें उन्होंने गाबा के मैदान पर मैथ्यू वेड को आउट किया था। रेनशॉ ने बाउंड्री के पार जाकर गेंद को टॉम बैंटन की ओर मैदान पर फेंका था, जिन्होंने कैच को पूरा किया था। इस साल की शुरुआत में ही एमसीसी ने कथित तौर पर आईसीसी को नोट भेज नेसर के कैच को 'बन्नी हॉप्ड' बताया और नियम बदलने की मांग की।
एमसीसी की ओर से ये भी बताया गया है कि उन्होंने एक नया शब्द तैयार किया है, जिसमें सीमा से परे 'बन्नी हॉप' को हटा दिया गया है। हालांकि ऐसे कैच, जिनमें एक फील्डर गेंद को सीमा रेखा के अंदर से ऊपर की ओर धकेलते हुए बाहर चला जाता है और फिर अंदर आकर गेंद को पकड़ लेता है तो वह कैच वैध है।