क्रिकेट

MI vs DC, Final: लगातार तीसरा फाइनल हारी दिल्ली, मुंबई ने 8 रन से मैच जीत अपने नाम किया WPL 2025 का खिताब

MI vs DC, WPL 2025: ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर मुंबई ने टॉस हार कर पहले खेलते हुये सात विकेट पर 149 रन का स्कोर बनाये थे जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स नौ विकेट पर 141 रन ही बना सकी।

2 min read
Mar 16, 2025

Delhi Capitals Women vs Mumbai Indians Women, Final : हरमनप्रीत कौर (66) की कप्तानी पारी और नैट सिवर-ब्रंट (30 रन और तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हराकर दूसरी बार वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL ) के खिताब पर कब्जा कर लिया।

ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर मुंबई ने टॉस हार कर पहले खेलते हुए सात विकेट पर 149 रन का स्कोर बनाये थे, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। यह लगातार तीसरी बार है, जब दिल्ली कैपिटल्स डब्ल्यूपीएल के फाइनल मुकाबले में पहुंचकर भी खिताब से दूर रही है, दूसरी ओर मुंबई के लिये ब्रेबॉर्न स्टेडियम लकी ‘की’ साबित हुआ है, जहां उसने 2023 के पहले संस्करण के बाद इस बार भी खिताब अपने नाम किया है।

मुंबई की जीत की नायक हरमनप्रीत और नैट सिवर-ब्रंट बनी जिन्होंने पहले 89 रन की साझीदारी कर अपनी टीम के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जबकि बाद में सिवर ब्रंट ने कप्तान मेग लानिंग (13) और मरीजान कॉप (40) के अलावा शिखा पांडे (0) का विकेट निकाल कर अपनी टीम की जीत की राह आसान कर दी।

अहम मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाज आज एक बार फिर से नाकाम रहे। शेफाली वर्मा मात्र चार रन बना कर चलती बनी, वहीं जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 30 रन का योगदान देकर अपनी टीम के लिये संभावनाओं को जिंदा रखा, मगर मरीजान कॉप और निकी प्रसाद (25 नाबा) के अलावा अन्य बल्लेबाज अपेक्षित योगदान नहीं दे सका। मेग लानिंग भी अपने कौशल का अपेक्षित परिणाम देने में विफल रहींं, जिससे आखिरी ओवरों में पुछल्ले बल्लेबाजों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा।

इससे पहले हेली मैथ्यूज़ (3) और यास्तिका भाटिया (8) की सलामी जोड़ी को जल्दी आउट कर दिल्ली के गेंदबाजों ने मुबंई को करारे झटके दिए, मगर कप्तान हरमनप्रीत और नैट सिवर ने धैर्य दिखाते हुए दिल्ली के गेंदबाजों को मौका नहीं दिया और ढीली गेंदों पर प्रहार करते हुये स्कोरबोर्ड को चलाना जारी रखा। पारी के 15वें ओवर में सिवट-ब्रंट चरणी की मिडिल स्‍टंप पर फुलर गेंद को स्‍लॉग स्‍वीप करने के प्रयास स्‍क्‍वायर लेग पर खड़ी मिन्नू मनी को कैच थमा बैठी। उन्होंने 28 गेंदों की अपनी संक्षिप्त पारी में चार बाउंड्री लगाईं।

सिवर-ब्रंट के आउट होने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने विकेटों के पतझड़ के बीच एक बार फिर मैच पर अपनी पकड़ बनाते हुए रन गति पर नियंत्रण पा लिया। हरमनप्रीत का कीमती विकेट एनामेल सदरलैंड को मिला, जब चौथे स्‍टंप पर फुलर गेंद पर कवर ड्राइव लगाने के प्रयास में हरमनप्रीत ने डीप कवर के हाथों में कैच थमा दिया। अपनी अर्धशतकीय पारी में कप्तान ने नौ चौके और दो शानदार छक्के लगाए।

दिल्ली के लिए काप, जेस जानासन और चरणी ने दो दो विकेट झटके जबकि हरमनप्रीत का बहुमूल्य विकेट सदरलैंड के खाते में आया।

Also Read
View All
भारतीय खिलाड़ी विदेश में करते हैं गलत काम! रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का सनसनीखेज आरोप, मच सकता है भारी बवाल

IND vs PAK: अब वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे करेंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, इस द‍िन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

गंभीर के बैटिंग ऑर्डर को ओवररेटेड बताने वाले बयान पर डिविलियर्स का तंज़, कहा – बहुत ज्यादा छेड़छाड़…

शाई होप ने रचा इतिहास, बने 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 5 में एक भारतीय भी शामिल

बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद BCCI घटाने जा रहा विराट कोहली-रोहित शर्मा की सैलरी, इस वजह से होगी 2 करोड़ की कटौती

अगली खबर