क्रिकेट

MI vs DC: बर्दाश्त नहीं कर सकते… IPL 2025 से बाहर होने पर छलका दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का दर्द

MI vs DC Match Highlights: आईपीएल 2025 के लीग चरण के 63 वें मैच के बाद प्‍लेऑफ की तस्‍वीर साफ हो चुकी है। मुंबई इंडियंस बुधवार रात दिल्‍ली कैपिटल्‍स को 59 रन से हराते हुए प्‍लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। इस हार के बाद दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान बेहद निराश नजर आए।

2 min read
May 22, 2025
MI vs DC Match Highlights: मुंबई इंडियंस से हार के बाद हताश दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@IPL)

MI vs DC Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 63 वां मुकाबला बुधवार 21 मई को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला गया। इस मैच में मेजबान मुंबई ने 59 रन से शानदार जीत दर्ज करते हुए प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर लिया। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी एमआई ने सूर्यकुमार यादव की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर पांच विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसके बाद डीसी की पूरी टीम 18.2 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। इस मैच में अक्षर पटेल के बीमार होने के चलते दिल्‍ली की कप्‍तानी कर रहे फाफ डु प्लेसिस प्‍लेऑफ से बाहर होने के बाद काफी दुखी नजर आए। उन्‍होंने कहा कि आईपीएल में शीर्ष चार में नहीं पहुंचना आप बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

आखिरी 2 ओवरों में जमकर रन लुटाने को लेकर जताई निराशा

फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद कहा कि आज हम मैदान में बेहतरीन थे। खिलाड़ियों ने शानदार संघर्ष किया। जाहिर है कि ये पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। शायद इससे गेंदबाजों का काम थोड़ा आसान हो गया। लेकिन फिर भी हमारा बल्‍लेबाजी लाइन अप बहुत मजबूत है और मुझे लगता है कि हम बेहतरीन थे और फिर आखिरी 2 ओवरों में हमने इसे खो दिया। उन्होंने आखिरी 2 ओवरों में लगभग 50 रन बनाए, इससे 17-18 ओवरों में हमने जो कड़ी मेहनत की... वह गति खो गई। 

'शक्तिशाली टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन की जरुरत'

उन्‍होंने कहा कि जब आप इस तरह की शक्तिशाली टीम के खिलाफ खेल रहे हों तो आपको हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की जरूरत होती है और दुर्भाग्य से 17-18 ओवर तक हम ऐसे ही रहे और फिर आखिरी दो ओवरों में हम काफी औसत रहे। बल्ले से आपको ऐसी सतह पर अच्छी शुरुआत की जरूरत होती है और हम बल्ले से बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ पाए। हालांकि समीर रिजवी ने बल्‍लेबाजी में कुछ संकेत दिए, उनमें कुछ प्रतिभा है।

अक्षर और स्टार्क कमी खली

फाफ ने आगे कहा कि हमारे सीजन का काफी कुछ सारांश यह है कि पिछले 6 या 7 मैचों में हम बल्लेबाजी या गेंदबाजी में ठंडे रहे हैं। आईपीएल में शीर्ष चार में नहीं रहना आप बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। उन्‍होंने अक्षर और स्टार्क कमी को लेकर कहा कि खासकर ऐसे विकेट पर अगर आप मिचेल सेंटनर के गेंदबाजी करने के तरीके को देखें तो अक्षर भी काफी हद तक ऐसे ही गेंदबाज हैं। सेंटनर ने चार ओवर में लगभग 10 रन दिए। स्टार्क भी एक शानदार गेंदबाज़ हैं।

Published on:
22 May 2025 06:48 am
Also Read
View All

अगली खबर