क्रिकेट

MI vs DC: कुलदीप यादव का कमाल, मुंबई के इस खिलाड़ी को आउट कर IPL में पूरा किया विकेटों का शतक

Kuldeep Yadav: IPL करियर में 100 विकेट पूरे करने वाले कुलदीप यादव 29वें खिलाड़ी बन गए हैं।

less than 1 minute read
May 21, 2025
Kuldeep Yadav (Photo Credit: IANS)

Kuldeep Yadav IPL Wicket: IPL 2025 का 63वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने मुंबई इंडियंस है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली। दरअसल, वह आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 29वें गेंदबाज बन गए हैं।

मुंबई इंडियंस के खतरनाक दिख रहे रयान रिकेल्टन को आउट कर कुलदीप ने IPL में अपने 100 विकेट पूरे किए। कुलदीप यादव ने यह उपलब्धि आईपीएल के 97वें मुकाबले में हासिल की। कुलदीप यादव ने ना सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन किया है, बल्कि टूर्नामेंट में खुद को भरोसेमंद स्पिनर के तौर पर खुद को भी स्थापित किया है।

उन्होंने मुंबई इंडियंस के ओपनर रयान रिकेल्टन को 25 रन पर आउट किया। रयान रिकेल्टन ने इसके लिए 18 गेंदें खेली और 2 शानदार छक्के लगाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने बेहद किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट चटकाए।

IPL करियर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर

आईपीएल करियर में सर्वाधिक विकेट लेने का कीर्तिमान युजवेंद्र चहल के नाम है, जिन्होंने 172 मैच में कुल 219 विकेट हैं। उनके बाद भुवनेश्वर कुमार ( 186 मैच में 193 विकेट), पीयुष चावला (192 मैच में 192 विकेट), सुनील नरेन (188 मैच में 190 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (221 मैच में 187 विकेट), ड्वेन ब्रावो (161 मैच में 183 विकेट) चटकाए हैं।

Also Read
View All
भारतीय खिलाड़ी विदेश में करते हैं गलत काम! रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा का सनसनीखेज आरोप, मच सकता है भारी बवाल

IND vs PAK: अब वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे करेंगे पाकिस्तानी गेंदबाजों की कुटाई, इस द‍िन खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

गंभीर के बैटिंग ऑर्डर को ओवररेटेड बताने वाले बयान पर डिविलियर्स का तंज़, कहा – बहुत ज्यादा छेड़छाड़…

शाई होप ने रचा इतिहास, बने 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 5 में एक भारतीय भी शामिल

बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद BCCI घटाने जा रहा विराट कोहली-रोहित शर्मा की सैलरी, इस वजह से होगी 2 करोड़ की कटौती

अगली खबर