क्रिकेट

MI vs UPW: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगा मुंबई, यूपी वारियर्ज के लिए करो या मरो का मुकाबला

पांच मैचों में छह अंक और पॉजिटिव एनआरआर के साथ एमआई फिलहाल अच्छी स्थिति में है। हालांकि उनकी अपनी चिंताएं हैं। यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज की सलामी जोड़ी ने पांच पारियों में 14.60 की औसत और 5.03 के रन रेट से सिर्फ 73 रन जोड़े हैं। तीन बार तो ऐसा हुआ है कि 10 रन से पहले ही यह सलामी जोड़ी टूट गई है। मैथ्यूज ने जरूर दो मैच पहले एक अर्धशतक लगाया है, लेकिन भाटिया ने पांच पारियों में 84.44 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 38 रन जोड़े हैं।

less than 1 minute read
Mar 05, 2025

Mumbai Indians vs UP Worriorz, WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के खिलाफ सुपर ओवर में मिली जीत के बाद यूपी वारियर्ज को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब छह मैचों में उनके नाम सिर्फ चार अंक हैं और उनका नेट रन रेट (एनआरआर ) भी सभी टीमों में सबसे ख़राब है। ऐसे में यह मैच उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाता है। एक और हार से वह लगभग इस प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी।

पांच मैचों में छह अंक और पॉजिटिव एनआरआर के साथ एमआई फिलहाल अच्छी स्थिति में है। हालांकि उनकी अपनी चिंताएं हैं। यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज की सलामी जोड़ी ने पांच पारियों में 14.60 की औसत और 5.03 के रन रेट से सिर्फ 73 रन जोड़े हैं। तीन बार तो ऐसा हुआ है कि 10 रन से पहले ही यह सलामी जोड़ी टूट गई है। मैथ्यूज ने जरूर दो मैच पहले एक अर्धशतक लगाया है, लेकिन भाटिया ने पांच पारियों में 84.44 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 38 रन जोड़े हैं।

पिछले महीने बेंगलुरू में जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, तो नैट सीवर-ब्रंट ने नाबाद 75 रन बनाने के साथ-साथ तीन विकेट भी लिए थे। उन्होंने इस सीजन तीन अर्धशतक लगाए हैं, जबकि यूपीडब्ल्यू के सभी बल्लेबाज मिलकर ही दो अर्धशतक लगा पाए हैं। यूपीडब्ल्यू को उनको रोकने का उपाय ढूंढ़ना होगा। पिछला दो मैच हारने के बाद भी यूपीडब्ल्यू के अंतिम एकादश में बहुत कम बदलाव की संभावना है। हालांकि वे गौहर सुल्ताना की जगह अनुभवी राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में ला सकती हैं।

Also Read
View All

अगली खबर