Mithun Manhas New BCCI President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष के रूप में मिथुन मन्हास के नाम का ऐलान किया गया है। पहीं, राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Mithun Manhas New BCCI President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है। सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को पछाड़ने वाले पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को बीसीसीआई की कमान सौंप दी गई है। वहीं, राजीव शुक्ला को उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई है। इनके अलावा देवजीत सैकिया को बोर्ड के नए सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तरह से पिछले काफी दिनों से चल रही सभी चर्चाओं पर अब विराम लग गया है।
डॉ. जितेंद्र सिंह, माननीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'जश्न मनाने का एक यादगार अवसर!
मिथुन मन्हास को आधिकारिक तौर पर 'भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड' #BCCI का नया अध्यक्ष घोषित किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के सबसे दूरस्थ इलाकों में से एक, पूर्व डोडा ज़िले के लिए यह रविवार कितना सौभाग्यशाली रहा, जो संयोग से मेरा अपना गृह ज़िला भी है। कुछ ही घंटों के अंतराल में, पहले किश्तवाड़ की एक बेटी शीतल विश्व चैंपियन बनकर उभरी और उसके तुरंत बाद भद्रवाह का एक बेटा, मिथुन शीर्ष पद पर पहुंच गया।'
बता दें कि मिथुन मन्हास का जन्म जम्मू में हुआ था। 45 वर्षीय मन्हास अपने क्रिकेट करियर में कभी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए। हालांकि भारतीय घरेलू क्रिकेट में उन्होंने अपने समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 18 साल के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 157 मैचों में 9,714 रन बनाए। उनका लिस्ट ए रिकॉर्ड भी शानदार रहा, जिसमें उन्होंने 130 मैच खेले हैं।
मन्हास इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स के अलावा धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। रणजी ट्रॉफी में वह दिल्ली की कप्तान भी कर चुके हैं। उनका अध्यक्ष बनने से जम्मू-कश्मीर क्रिकेट को काफी फायदा हो सकता है।