MLC 2025 में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को 57 रन से हराते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। इस मैच के हीरो नूर अहमद ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर चार विकेट हॉल अपने नाम किया।
मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC 2025) का पांचवां मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें टेक्सास ने 57 रन से शानदार जीत दर्ज की है। ये इस सीजन में टेक्सास की लगातार दूसरी जीत है, जिसके चलते वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच में टेक्सास की जीत के हीरो नूर अहमद रहे, जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 25 रन देकर चार विकेट हॉल अपने नाम किया। मुकाबले के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टेक्सास की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। टीम को 17 के स्कोर पर फाफ डु प्लेसिस के रूप में बड़ा झटका लगा। कप्तान डु प्लेसिस महज आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेवोन कॉन्वे ने सैतेजा मुक्कामल्ला के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की।
डेवोन कॉन्वे ने 22 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें पांच बाउंड्री शामिल रहीं, जबकि मुक्कामल्ला ने 22 गेंदों में 31 रन की पारी खेली। इनके अलावा डेरिल मिचेल ने नाबाद 36 रन बनाकर टेक्सास के लिए सबसे बड़ी पारी खेली, जबकि डोनोवन फेरीरा ने 16 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से तनवीर सांघा ने 2 विकेट चटकाए, जबकि आंद्रे रसेल और शैडली वैन शल्कविक ने एक-एक शिकार किया।
182 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी लॉस एंजिल्स दबाव में नजर आई। टीम ने 43 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इस बीच एलेक्स हेल्स (25) अपना विकेट गंवा चुके थे। यहां से टीम को उन्मुक्त चंद से उम्मीदें थीं, लेकिन यह विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम के खाते में 22 रन से ज्यादा नहीं जोड़ सका।
मैथ्यू ट्रॉम्प ने लॉस एंजिल्स के लिए 23 रन बनाए, जबकि शल्कविक ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 27 रन की पारी खेली, लेकिन टीम 17.1 ओवरों में महज 124 रन पर सिमट गई। टेक्सास की जीत में नूर अहमद का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 25 रन देकर चार विकेट झटके। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया। इनके अलावा एडम मिल्ने और स्टीफन विग ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।