क्रिकेट

Mohammed Siraj ने ‘द ओवल’ में रचा इतिहास, टेस्‍ट क्रिकेट में अब तक कोई भारतीय नहीं कर सका ऐसा

Mohammed Siraj Latest News: द ओवल में खेले गए भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में मोहम्‍मद सिराज ने इतिहास रच दिया है। उन्‍होंने ओवल में आखिरी पारी में पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

2 min read
Aug 05, 2025
Mohammed Siraj Latest News: इंग्‍लैंड का आखिरी विकेट चटकाने के बाद जीत की खुशी मनाते मोहम्‍मद सिराज। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Mohammed Siraj Latest News: भारतीय क्रिकेट टीम ने 'द ओवल' में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई। मैच में 9 विकेट लेने वाले सिराज को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। सिराज ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और टीम को यादगार जीत दिलाई। सिराज द ओवल में चौथी पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल आठवें गेंदबाज बने।

ये भी पढ़ें

Ind vs Eng 5th Test Turning Point: मोहम्‍मद सिराज ही नहीं… ये खिलाड़ी है भारत की जीत का असली हीरो, जिसने पलटा मैच का पासा

41 साल बाद किसी गेंदबाज ने ओवल में किया कमाल

वहीं, ओवल में चौथी पारी में 41 साल बाद किसी गेंदबाज ने चौथी पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। आखिरी बार 1984 में वेस्टइंडीज के माइकल होल्डिंग ने पांच विकेट लिए थे। होल्डिंग ये कारनामा 1976 में भी कर चुके हैं। इसके अलावा 1997 के बाद से द ओवल में टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले सिराज पहले गेंदबाज हैं।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के फ्रेडरिक स्पोफोर्थ (1882), जेजे फेरिस (1890), क्लेरी ग्रिमेट (1934), पाकिस्तान के फजल महमूद (1954), वेस्टइंडीज के कीथ बॉयस(1973) द ओवल की चौथी पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

मोहम्मद सिराज ने झटके 23 विकेट

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई इस पांच मैचों की सीरीज में अपने प्रदर्शन और एनर्जी से सबको चौंकाया। वह सभी पांच मैच खेले वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने सीरीज में 23 विकेट लिए।

टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन

सिराज ने 2020 में डेब्यू के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए 41 टेस्ट मैचों की 76 पारियों में वह 123 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा पांच बार कर चुके हैं। उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 6 विकेट है।

Also Read
View All

अगली खबर