क्रिकेट

इस साल भी बरकरार रहा रोहित-विराट का जलवा, इस मामले में युवाओं को पछाड़ निकल गए सबसे आगे

Most ODI Runs in 2025: साल 2025 में वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। दोनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अन्य दो प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं।

2 min read
Dec 19, 2025
विराट कोहली और रोहित शर्मा (फोटो- BCCI)

Most ODI runs for India in 2025: वनडे क्रिकेट की अगर बात की जाए तो साल 2025 भारत के लिए काफी अच्छा रहा है। भारत ने साल 2025 में सिर्फ एक वनडे सीरीज हारी है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत बिना कोई मुकाबला गंवाए चैंपियन बना था। भारत के इस अच्छे प्रदर्शन के पीछे टीम के दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा का अहम योगदान है। इस साल दोनों ही खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं और साल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-10 की सूची में सिर्फ यही दो भारतीय शामिल हैं। आइए जानते हैं इस साल भारत के लिए किन-किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें

रोहित-विराट ने किया एक और कारनामा, इस साल वनडे में जड़ दिए सबसे ज्यादा शतक

रो-को की जोड़ी टॉप पर

विराट कोहली ने इस साल वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने इस साल 13 पारियों में 65.10 की औसत से 651 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 96.15 का रहा। इस साल वनडे में कोहली ने भारत के लिए तीन शतक लगाए, जो सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा कोहली ने चार अर्द्धशतक भी जड़े। रोहित शर्मा ने भी इसमें कोहली के साथ कंधे से कंधा मिलाया और 14 पारियों में 650 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 50 और स्ट्राइक रेट 100.46 का रहा। रोहित ने 2 शतक और 4 अर्द्धशतक लगाए।

इन खिलाड़ियों ने भी दिया साथ

रो-को के अलावा, इस साल चोट के कारण टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। अय्यर ने 10 पारियों में 49.60 की औसत से 496 रन बनाए। भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल 11 पारियों में 490 रन बनाकर लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। गिल का औसत 49 का रहा, इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्द्धशतक जड़े। पांचवें नंबर पर केएल राहुल का नाम आता है, जिन्होंने 11 पारियों में 52.42 की औसत से 367 रन बनाए हैं।

2025 में भारत के लिए ODI में टॉप-10 रन स्कोरर

क्रमखिलाड़ीमैचपारियांरनहाई स्कोरऔसत
1विराट कोहली131365113565.10
2रोहित शर्मा1414650121*50.00
3श्रेयस अय्यर11104967949.60
4शुभमन गिल111149011249.00
5केएल राहुल141136766*52.42
6अक्षर पटेल11102905236.25
7यशस्वी जायसवाल44171116*57.00
8हार्दिक पंड्या871354522.50
9ऋतुराज गायकवाड़3211310556.50
10रवींद्र जडेजा1071063253.00

ये भी पढ़ें

टी20 वर्ल्डकप 2026 के लिए किन धुरंधरों के नाम पर लगेगी मुहर? 24 घंटे के भीतर होगा टीम का ऐलान

Also Read
View All

अगली खबर