Most Sixes in Anderson Tendulkar Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तीन मुकाबलों में भले ही टीम इंडिया 2-1 से पिछड़ रही है लेकिन व्यक्तिगत आंकड़ों के मामले में भारतीय खिलाड़ी हर मोर्चे पर आगे खड़े हैं।
Most Sixes in ENG vs IND Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा छक्के उड़ा दिए हैं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पंत ने 15 छक्के जड़कर सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनके बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 12 छक्के मारे हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ 11 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। इस सीरीज में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है और इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फैंस को भी खूब मनोरंजन किया है।
पंत ने इस सीरीज में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में उन्होंने 134 और 118 रनों की पारियां खेलीं, जिसमें कुल 9 छक्के शामिल थे। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में भी पंत ने 74 रनों की पारी में 2 छक्के जड़े। उनकी इस आक्रामक शैली ने न केवल भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी उनके नाम कर दिया। पंत अब तक इंग्लैंड में 36 छक्के उड़ा चुके हैं, जो सबसे ज्यादा है।
इंग्लैंड में सिर्फ पंत का ही नहीं बल्कि कप्तान शुभमन गिल का बल्ला भी गरज रहा है। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में शुभमन ने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रनों की शानदार पारियां खेलीं। इस दौरान उन्होंने कुल 12 छक्के जड़ दिए। शुभमन ने इस मुकाबले में न केवल सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि भारत को 336 रनों की विशाल जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई। गिल की कप्तानी पारी की बदौलत भारत ने एजबेस्टन में पहली बार टेस्ट मैच जीता।
इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने भी इस सीरीज में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने तीन टेस्ट में 11 छक्के जड़े और कई मौकों पर इंग्लिश बल्लेबाजी को संभाला। स्मिथ ने न केवल बल्ले से, बल्कि विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा भारत के रवींद्र जडेजा