MS Dhoni ने पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी थी। अब ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के कप्तान हैं। एमएस धोनी के आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अब उनका खेलना पूरी तरह से बीसीसीआई के रिटेंशन नियम पर निर्भर है।
IPL 2024 खत्म हुए कई महीने बीच चुके हैं, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि MS Dhoni अगले सीजन में सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे या नहीं। माही ने पिछले सीजन में ही सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान बनाया गया था। सीएसके भले ही आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी, लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी से सभी को प्रभावित किया था। बीसीसीआई को अब अगले सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन पॉलिसी लागू करनी है। माना जा रहा है कि एक टीम तीन या चार प्लेयर्स को ही रिटेन कर सकेगी। ऐसे में एम धोनी अगले सीजन में सीएसके के लिए खेलेंगे या नहीं, ये बड़ा सवाल बना हुआ है।
दरअसल, आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन अगले साल की शुरुआत में होगा, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं है कि बीसीसीआई फ्रेंचाइजी टीमों को कितने प्लेयर्स रिटेन करने की अनुमति देगा। रिपोर्ट के अनुसार, अगले सीजन में एमएस धोनी का खेलना तभी संभव है, जब बीसीसीआई हर एक फ्रेंचाइजी को 5-6 खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति देगा, लेकिन अभी तक भी इसको लेकर पेच फंसा हुआ है। बुधवार को बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी की बैठक में भी इस पर कोई फैसला नहीं आ सका।
सीएसके की बात करें तो फ्रेंचाइजी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, महेश तीक्षणा और शिवम दुबे को रिटेन करने की सबसे ज्यादा उम्मीद है। अगर ज्यादा खिलाड़ी रिटेन करने की अनुमति मिलती है तो ही धोनी के चांस बन सकते हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले सभी फ्रेंचाइजी मालिकों ने बोर्ड से अधिक खिलाड़ी रिटेन करने की डिमांग की थी। वहीं, बीसीसीआई का मानना है कि ज्यादा खिलाड़ी रिटेन करने पर ऑक्शन के खिलाड़ियों में कटौती करनी होगी, जिससे रोमांच कम हो जाएगा।
बता दें कि आईपीएल प्रबंधन की ओर से बुधवार 31 जुलाई को एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें रिटेंशन पॉलिसी के साथ पर्स की राशि और इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर फैसला होना था। लेकिन, इस बैठक में कोई फैसला नहीं हो सका है। बैठक के बाद जारी प्रेस रिलीज में बीसीसीआई ने कहा है कि सभी सुझावों का मूल्यांकन कर रिटेंशन और ऑक्शन के नियम तय किए जाएंगे। इस महीने के अंत तक ये नियम तय हो सकते हैं।