क्रिकेट

दूसरी पारी में सिर्फ एक बार हुआ आउट ये बल्लेबाज, इस सीरीज में अंग्रेज गेंदबाजों को जमकर धोया

IND vs ENG: जडेजा ने इस सीरीज में एक और कारनामा किया और वह अब तक 10 पारियों में सिर्फ छह बार आउट हुए हैं। वह 4 बार नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने इस दौरान चार अर्धशतक और एक शतक भी लगाए हैं।

2 min read
Aug 02, 2025
Ravindra Jadeja in Lords Test (Photo- BCCI)

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने 334 ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 247 रन बनाकर 23 रनों की बड़ा हासिल कर ली। भारतीय टीम में पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 396 रन बना लिए, जिसकी बदौलत उनकी कुल बढ़त 373 रन की हो गई। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन की दरकार है।

ये भी पढ़ें

ऐसा रिएक्शन देंगे, उम्मीद नहीं थी…’, प्रस‍िद्ध ने रूट संग भ‍िड़ंत पर खोला राज, कहा – यह गेम प्लान का हिस्सा था

53 रन बनाकर आउट हुए जायसवाल

रवींद्र जडेजा 53 रन बनाकर आउट हुए। इस सीरीज में वह पहली बार दूसरी पारी में आउट हुए। पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा और 118 रन बनाकर जोश टांग की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्के लगाए। इसके अलावा आकाशदीप ने नाइट वॉचमैन के रूप में आकर बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंद में 66 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल थे।

अब इंग्लैंड को इस इस मुकाबले को जीतने के लिए 374 रन की दरकार है और भारतीय टीम को 10 नहीं बल्कि 9 बल्लेबाजों को ही आउट करना होगा, क्योंकि क्रिस वोक्स पहले ही दिन चोटिल होकर पूरे मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज में 103 की औसत से रन बनाए हैं। वह विदेशों में सबसे ज्यादा रन औसत से रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में 1971 के टेस्ट सीरीज में 154 की औसत से रन बनाए थे। 2003-4 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में राहुल द्रविड़ ने 130 की औसत से रन बनाए थे। रविंद्र जडेजा ने इस सीरीज में 103.2 की औसत से रन बनाए हैं।

जडेजा ने इस सीरीज में एक और कारनामा किया और वह अब तक 10 पारियों में सिर्फ छह बार आउट हुए हैं। वह 4 बार नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने इस दौरान चार अर्धशतक और एक शतक भी लगाए हैं। जडेजा ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 25 रन बनाकर नबाद रहे थे, दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 69 रन बनाकर नाबाद लौटे, तीसरे टेस्ट में की दूसरी पारी में वह 61 रन बनाकर नाबाद लौटे, चौथे टेस्ट कू दूसरी पारी में भी वह 107 रन बनाकर नाबाद लौटे लेकिन पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में आउट हो गए। उन्होंने 53 रन बनाए और 77 गेंदों का सामना किया।

Also Read
View All

अगली खबर