New Team India Test Captain: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट नए कप्तान की तलाश में जुट गया है।
Team India New Test Captain Candidates: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के संन्यास के बाद नए कप्तान की तलाश जारी है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), शुभमन गिल (Shubman Gill) और केएल राहुल (KL Rahul) को इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा था लेकिन स्काई स्पोर्ट्स न्यूज ने दावा किया है कि जसप्रीत बुमराह ने खुद को भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ से बाहर कर लिया है। शुभमन गिल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए बड़े दावदेरा बनकर उभरे हैं।
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। जिसके बाद बुमराह इस भूमिका के लिए सबसे पसंदीदा माना जा रहे थे, लेकिन स्काई स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि वह वर्कलोड के कारण लंबी टेस्ट सीरीज़ में सभी पाँच मैच खेलने के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकते हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, इसलिए चयनकर्ता किसी ऐसे व्यक्ति को प्राथमिकता दे सकते हैं जो लगातार पूरी सीरीज़ खेल सके।
बुमराह के दौड़ से बाहर होने के बाद, चयनकर्ता कप्तानी के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत में से किसी एक को चुन सकते हैं। जिस खिलाड़ी को कप्तान के रूप में नहीं चुना जाएगा, उसे उप-कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है। इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम के साथ आधिकारिक घोषणा 24 मई तक होने की उम्मीद है।बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आगामी इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में बताया है, हालांकि BCCI ने अब तक उनके फैसले पर कोई निर्णय नहीं लिया है और उन्हों दोबारा सोचने के लिए कहा है।