NZ vs PAK 3rd T20i Probable Playing XI: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज में मेहमान टीम 0-2 से पिछड़ी हुई है। अब तीसरा मैच पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला है, जिसमें वह बदलाव के साथ उतर सकता है।
NZ vs PAK 3rd T20i Probable Playing XI: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में शुक्रवार 21 मार्च को भारतीय समयानुसार, 11.15 बजे से खेला जाएगा। इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले हारकर पाकिस्तान की टीम 0-2 से पिछड़ी हुई है। इसलिए तीसरा मैच उसके लिए करो या मरो वाला होने वाला है। पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। ऐसे में मेहमान टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये मैच से पहले आपको बताते हैं दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?
न्यूजीलैंड की टीम लगातार तीसरा टी20 जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए उतरेगी। ऐसे में वह पिछले मैच की विनिंग प्लेइंग इलेवन में शायद ही बदलाव करे। वहीं, पाकिस्तान के लिए ये सीरीज अभी तक बहुत बुरी गुजरी है। न तो पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ कर पा रहे हैं और न ही गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों को रोक पा रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। मोहम्मद अली पहले और दूसरे मैच में खूब पिटे। ऐसे में उनकी जगह अबरार अहमद की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है।
टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, जैकब डफी, ईश सोढ़ी और बेन सियर्स।
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, शादाब खान, अब्दुल समद, खुशदिल शाह, जहांदाद खान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद/मोहम्मद अली।