Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार के शानदार शतक से भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 358/9 रन बना लिए थे। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 116 रन से पीछे है।
Nitish Kumar Reddy Test Match Salary: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया को 474 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम पहली पारी में 221 रन पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर (50 रन) के साथ मिलकर ना सिर्फ पारी को संवारा बल्कि टीम को मुश्किल दौर से उबारा। दोनों बल्लेबाजों ने 8वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की। नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार शतक का कमाल ही था कि भारत तीसरे दिन स्टंप्स तक 358/9 रन बना लिए थे। भारत की आखिरी जोड़ी के तौर पर नीतीश कुमार रेड्डी नाबाद 105 रन और मोहम्मद सिराज नाबाद 2 रन बनाकर जमे हुए है। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 116 रन से पीछे है।
वैसे इससे पहले के प्रदर्शन को देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गेंद और बल्ले से नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार खेल दिखाया है। बल्लेबाजी पर नजर डाले तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 41 रन और नाबाद 38 रन, एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में 42-42 रन, ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में 14 रन बनाए थे। गेंदबाजी पर नजर डाले तो पिछले तीन टेस्ट मैच की 5 पारियों में कुल 3 विकेट भी झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रभावशाली प्रदर्शन की वजह से उन्हें बीसीसीआई की ओर से उन्हें केंद्रीय अनुंबध मिलने की संभावना बढ़ गई है। हालाकि अहम सवाल यह है कि केंद्रीय अनुबंध के बगैर बीसीसीआई एक टेस्ट मैच के लिए नीतीश रेड्डी को कितना सैलरी देता है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपए, एक वनडे के लिए छह लाख और एक टी-20 मैच के लिए 3 लाख रुपए देती है। चूंकि नीतीश कुमार रेड्डी को अभी बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं है, इसलिए उन्हें एक टेस्ट मैच के 15 लाख रुपए मिलेंगे। चूंकि नीतीश कुमार अपना चौथा टेस्ट मैच खेले रहे है, इसलिए अब वह बीसीसीआई की केंद्रीय अनुंबध सूची में शामिल होने के हकदार हो गए हैं। अगर वह बीसीसीआई की सी ग्रेड अनुबंध सूची में जगह बना लेते हैं तो उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा मैच फीस अलग से मिलेगी।