क्रिकेट

PBKS जीतेगी किसी ने नहीं सोचा था… सबा करीम हुए पंजाब किंग्स के मुरीद

सबा करीम ने कहा कि कोलकाता के खिलाड़ियों और उनके डगआउट में भी यकीन करना मुश्किल हो गया होगा। किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो सकता है।

2 min read
Apr 16, 2025

पंजाब किंग्स की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चौंकाने वाली जीत के पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम भी मुरीद हो गए हैं। करीम ने कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था कि पंजाब किंग्स इतने छोटी स्कोर का बचाव कर पाएगी और आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करके जीत दर्ज करेगी। पंजाब किंग्स ने सिर्फ 111 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद केकेआर को 16 रन से हरा दिया। यह मैच मंगलवार को महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।

पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15.3 ओवर में ऑलआउट हो गई थी। जवाब में कोलकाता की टीम 62 रन पर 2 विकेट खोकर आराम से खेल रही थी, लेकिन इसके बाद अचानक उसकी पूरी टीम 33 रन के अंदर ढेर हो गई और 16वें ओवर में 95 रन पर ऑलआउट हो गई।

'किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो सकता है'

सबा करीम ने जियोहॉटस्टार पर कहा कि कोलकाता के खिलाड़ियों और उनके डगआउट में भी यकीन करना मुश्किल हो गया होगा। किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ हो सकता है। यह आईपीएल का सबसे कम स्कोर था, जिसे सफलतापूर्वक बचाया गया। अब तक 18 सीजन हो चुके हैं, सोचिए पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास कितना ऊंचा रहा होगा।

कप्तान की रणनीति को बताया शानदार

करीम ने आगे कहा कि मैदान पर उतरकर इतना आत्मविश्वास दिखाना और पूरी पारी में उसे बनाए रखना देखने लायक था। नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी, फिर चहल का सही समय पर फॉर्म में लौटना और कप्तान की शानदार रणनीति सब कुछ मिलाकर एक जबरदस्त प्रदर्शन था। पंजाब किंग्स ने शानदार कैच भी पकड़े।

श्रेयस अय्यर ने स्लिप में रामदीप सिंह का जो कैच पकड़ा वह चहल की गेंद पर था और अय्यर ने पहले ही अंदाजा लगाकर कदम बढ़ाया। हर खिलाड़ी का भरोसा देखकर बहुत अच्छा लगा। यही चीज चाहिए होती है और यही इस वक्त आईपीएल में देखने को मिला। किसी ने नहीं सोचा था कि पंजाब किंग्स ऐसा कर पाएगी, लेकिन उन्होंने कर दिखाया।

Published on:
16 Apr 2025 02:50 pm
Also Read
View All
ICC की पाकिस्तान को खुली चेतावनी: नहीं खेलने मिलेगी द्विपक्षीय सीरीज़, एशिया कप से बाहर, लगेगी PSL में विदेशी खिलाड़ियों की NOC पर भी रोक!

T20 World Cup 2026: स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश की जगह लेने के लिए ICC का निमंत्रण स्वीकारा, जय शाह को दिया धन्यवाद

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद बांग्लादेश में बवाल, BCB के डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

WPL 2026: दिल्ली कैपिटल्स ने रोका RCB का ‘विजयरथ’, 7 विकेट से जीत के साथ टॉप 2 में पहुंची, प्लेऑफ की रेस में अब भी सभी टीमें

अंडर-19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का धमाका, 7 विकेट से हारी न्यूजीलैंड, बिना मैच जीते सुपर 6 में एंट्री, जानें कैसे

अगली खबर