क्रिकेट

NZ vs ENG 2nd Test: वेलिंगटन में न्यूजीलैंड करेगी वापसी या अंग्रेजों का जारी रहेगा दबदबा? जानें भारत में कहां देखें लाइव

NZ vs ENG 2nd Test Live Streaming: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा। जानें इस मुकाबले को भारत में कब और कहां लाइव देख सकते हैं।

less than 1 minute read

NZ vs ENG 2nd Test Live Streaming in India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका की नंबर वन टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद बुलंद हौसलों के साथ अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी कीवी टीम को पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी। इस हार से उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम ने पहला मुकाबला 8 विकेट से अपने नाम किया था और वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप फाइनल के बाहर होने के बावजूद वह फाइनल जंग की महत्वपूर्ण टीम बनी हुई है। इंग्लैंड अगर बचे हुए दोनों मैच और जीत लेती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से न्यूजीलैंड भी पूरी तरह बाहर हो जाएगी।

वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी। दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 3.30 बजे से शुरू होगा। न्यूजीलैंड में यह मैच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले को भारत में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है।

भारत में कहां देखें NZ vs ENG 2nd Test?

भारत में न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स के चैनल्स पर लाइव देखा जा सकता है। सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी। इसके अलावा अमेजन प्राइव वीडियो पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

Published on:
05 Dec 2024 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर