NZ vs PAK 2nd T20: मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले दो टी20 मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। डुनेडिन में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। शाहीन अफरीदी ने तो एक ही ओवर में चार छक्के खाकर 26 रन लुटा दिए।
NZ vs PAK 2nd T20i Highlights: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जारी पांच टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी मेजबान कीवियों ने एकतरफा जीत दर्ज की है। डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल मैदान में बारिश के चलते मुकाबला 15-15 ओवर का खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 135 रन लगाए। इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने महज 13.1 में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई। टिम सेफर्ट ने तो स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी के ही धागे खोलकर रख दिए। उन्होंने शाहीन के एक ओवर में चार छक्कों के साथ 26 रन लूटे।
पाकिस्तान के 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने पहले ओवर में पाकिस्तानी स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अच्छी तरह से परखा और कोई रन भी नहीं बनाया। इसके बाद फिन एलन ने दूसरे ओवर लेकर आए मोहम्मद अली की गेंदों पर तीन छक्के जड़ते हुए 18 रन बना डाले। इसके बाद तीसरे ओवर में फिर से सेफर्ट और शाहीन का आमना-सामना हुआ।
शाहीन ने तीसरे ओवर की पहले गेंद लेंथ डिलिवरी डाली, जिस पर सेफर्ट ने फ्रंट फुट पर आते हुए शानदार छक्का जड़ डाला। शाहीन दूसरी गेंद वाइड ऑफसाइड लेंथ डिलिवरी डाली और सेफर्ट ने उसे कवर के ऊपर से सीधे बाउंड्री के पार भेजकर दूसरा छक्का जड़ दिया। तीसरी गेंद खाली रही तो चौथी गेंद पर सेफर्ट ने दो रन भागे।
इसके बाद पांचवीं लेंथ गेंद को सेफर्ट ने फिर से हवाई यात्रा पर भेज दिया। फिर तीसरे ओवर की आखिरी गेंद शाहीन ने शॉर्ट लेंथ की डाली, जिस पर सेफर्ट ने करारा प्रहार करते हुए फिर से छक्का मार दिया। इस तरह सेफर्ट ने अफरीदी के एक ओवर में चार छक्कों की मदद से 26 रन लूटे।
पाकिस्तान के हारिस राऊफ और खुशदिल शाह को छोड़कर सभी चार गेंदबाजों ने 10 या उससे ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए। शाहीन ने 10.30 तो शादाब खान ने 10 की इकॉनमी से रन दिए। वहीं, मोहम्मद अली ने 17 तो जहांदाद खान ने 19.70 की इकॉनमी से खूब रन लुटाए।