क्रिकेट

AUS vs PAK: 2002 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सीरीज जीता पाकिस्तान, कंगारूओं को 8 विकेट से हराया

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को मात्र 140 रन पर ढेर कर दिया। जवाब में इस लक्ष्य को 26.5 ओवर में दो विकेट खीकर हासिल कर लिया।

2 min read

Australia vs Pakistan 3rd ODI: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुक़ाबले में 8 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की यह सीरीज़ 2-1 से अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है। 22 साल बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर वनडे सीरीज हराई है। इससे पहले 2002 में दिग्गज तेज गेंदबाज वकार युनुस की कप्तानी वाली पाकिस्तान ने भी ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

पाकिस्तान की खतरनाक गेंदबाजी

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वलयी पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को मात्र 140 रन पर ढेर कर दिया। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह की कहर बरपती गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाये।

ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन गेंदबाज सीन एबॉट ने 41 गेंद पर 30 रन बनाए। उनके अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 22, आरोन हार्डी ने 12, एडम जम्पा ने 13 और स्पेंसर जॉनसन ने 12 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए सीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट झटके। वहीं हारिस रऊफ ने 2 और मोहम्मद हसनैन ने एक विकेट झटका।

सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीकका बेहतरीन प्रदर्शन

इस मामूली लक्ष्य को पाकिस्तान ने 26.5 ओवर में दो विकेट खीकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए एक बार फिर सलामी बल्लेबाज सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने बेहतरीन शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। इस दौरान अयूब ने 52 गेंद पर 42 और शफीक ने 53 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली। दोनों को तेज गेंदबाज लांस मॉरिस ने आउट किया। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान और पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के पार पहुंचा दिया। बाबर ने 34 गेंद पर 27 और रिजवान ने 30 गेंद पर 27 रन बनाए।

ऐसी रही वनडे सीरीज

इससे पहले इस सीरीज का पहला मुक़ाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गया था। जहां दोनों देशों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और लोस्कोरिंग मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया था। वहीं एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान ने जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा सीरीज में 1-1 से बहरबार कर ली थी।

Updated on:
10 Nov 2024 02:30 pm
Published on:
10 Nov 2024 02:25 pm
Also Read
View All
बाजू हट.. बाजू हट.. सैमसन के बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव, कुछ इस तरह हुई तिरुवनंतपुरम में संजू की एंट्री, झूम उठे लोग

IND vs NZ: टी20 क्रिकेट में पहली बार बनेंगे 300 रन या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज? जानिए तिरुवनंतपुरम की पिच का मिजाज

5-10 नहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने करोड़ कमाते हैं विराट कोहली, गायब होने के बाद अकाउंट फिर से हुआ एक्टिवेट

Under 19 World Cup Semifinal Scenario: इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान में फंसा पेंच, उलझ गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का गणित

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट या सस्पेंड? अचानक गायब हुआ 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट

अगली खबर