क्रिकेट

T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान टीम हुई तय! इस दिन होगा ऐलान

Pakistan T20 World Cup 2024 Team: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के पाकिस्‍तान को छोड़कर लगभग सभी बड़े देश अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि पीसीबी के चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान की टीम तय कर दी है और इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले मैच के बाद टीम का ऐलान हो जाएगा।

2 min read

Pakistan T20 World Cup 2024 Team: अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आगाज होने अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा है। टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए पाकिस्‍तान को छोड़कर लगभग सभी बड़े देश अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर चुके हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी के चयनकर्ताओं ने पाकिस्तान की टीम तय कर दी है और इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले मैच के बाद टीम का ऐलान हो जाएगा। पाकिस्तान की 15 सदस्‍यीय टीम की कमान बाबर आजम संभालेंगे तो चोट से उबरने के बाद पेसर हारिस रऊफ की भी वापसी होने वाली हैं। वहीं, सलमान अली आगा, इरफान खान और हसन अली रिजर्व खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे।

इस दिन होगा पाकिस्तान टीम का ऐलान

पीसीबी के चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के 22 मई को खेले जाने वाले पहले मुकाबले से पहले आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि आईसीसी ने इस वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने वाले सभी देशों की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा के लिए अंतिम तारीख 25 मई तय की है। 

भारत बनाम पाकिस्‍तान महामुकाबला 9 जून को

बता दें कि आईसीसी ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के ग्रुप-ए में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के साथ रखा है, जिसमें इन दोनो के अलावा आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी हैं। पाकिस्तान टीम अपने वर्ल्‍ड कप अभियान का आगाज 6 जून को डलास में यूएसए के खिलाफ करेगी। जबकि, पाकिस्तान और भारत का महामुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

Pakistan Probable T20 World Cup 2024 Squad

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान, आजम खान, इमाद वसीम, शादाब खान, सईम अयूब, इफ्तिखार अहमद, अबरार अहमद, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, अब्बास अफरीदी और हारिस रऊफ। (रिजर्व: सलमान अली आगा, हसन अली और इरफान खान।)

Also Read
View All

अगली खबर