क्रिकेट

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, बाबर आजम समेत तीन स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

Pakistan Team Announced: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पीसीबी ने बाबर आजम समेत तीन स्टार प्लेयर्स को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज के लिए चुना है लेकिन जिम्बाब्वे दौरे से उन्हें बाहर रखा गया है।

2 min read

Pakistan Team Announced: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चयनकर्ताओं ने बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज के लिए शामिल किया गया है लेकिन जिम्बाब्वे दौरे से उन्हें बाहर रखा गया है। बताया जा रहा है कि बाबर आजम को आराम देने के लिए जिम्बाब्वे दौरे से बाहर रखा गया है। हालांकि खुद बाबर आजम जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं चुने जाने से दुखी होंगे, क्योंकि यह उनके लिए कुछ रन बनाने के लिए एक अच्छी सीरीज होती।

पीसीबी ने पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है, जिसमें चयन के लिए रोटेशन नीति के तहत खिलाड़ी चुने गए हैं। बाबर आजम की तरह शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल किया गया है, लेकिन जिम्बाब्वे दौरे से बाहर रखा गया है। पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज 24 नवंबर से तो टी20 सीरीज 1 दिसंबर से खेली जाएगी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैयब ताहिर।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

अहमद डेनियल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर)। खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान।

आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी।

आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम, उस्मान खान।

Updated on:
05 Jul 2025 11:51 am
Published on:
27 Oct 2024 02:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर