7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए इतनी धाकड़ टीम चुनने जा रहा ऑस्ट्रेलिया, जानें कब होगा ऐलान

Border Gavaskar Trophy 2024-25: एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट टीम चुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी कोई जल्‍छी नहीं है, हम 10 नवंबर को भारत ए के खिलाफ दूसरे ऑस्ट्रेलिया ए मैच के अंत में टीम का ऐलान करेंगे।

2 min read
Google source verification

Border Gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) टेस्‍ट सीरीज के लिए मेजबान टीम का चयन 10 नवंबर को मेलबर्न में भारत ए के खिलाफ दूसरे ऑस्ट्रेलिया ए मैच के बाद किया जाएगा। यह सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने जा रही है। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाली दो मैचों की चार दिवसीय श्रृंखला में कैमरन बैनक्रॉफ्ट, मार्कस हैरिस, मैथ्यू रेनशॉ और युवा खिलाड़ी सैम कोनस्टास जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। इन खिलाड़ियों में से उस्मान ख्वाजा का ओपनिंग पार्टनर चुना जाएगा, जो भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा होगा। ऐसे में प्रतिस्पर्धा तेज होगी।

'हम चयन पैनल पर निर्णय लेने के लिए जल्दी नहीं करते'

मैकडोनाल्ड ने एबीसी टीवी के ऑफसाइडर्स शो पर कहा कि हम जब भी टेस्ट टीम का चयन करते हैं तो हम वर्तमान के लिए सबसे अच्छी टीम चुनते हैं। अगर इसमें युवा खिलाड़ी शामिल होते हैं तो हम उस दिशा में बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पास शील्ड खेल है और कुछ ऑस्ट्रेलिया ए मैच हैं। इसलिए ओपनिंग स्लॉट के लिए प्रतियोगिता अभी भी खुली है। हम चयन पैनल पर निर्णय लेने के लिए जल्दी नहीं करते और यह निर्णय दूसरे ऑस्ट्रेलिया ए मैच के अंत में किया जाएगा।

मध्यक्रम के बल्लेबाज को बनाया जा सकता है ओपनर  

उन्होंने यह भी बताया कि अगर ओपनिंग के लिए कोई भी दावेदार चयन के लिए नहीं आता है तो टीम एक मध्यक्रम के बल्लेबाज को ओपनर में बदलने में संकोच नहीं करेगी। इसके लिए उन्होंने साइमन कैटिच, शेन वॉटसन और मैथ्यू वेड के उदाहरण दिए, जिन्होंने पूर्व में ऑस्ट्रेलिया के लिए मिडिल ऑर्डर से निकलकर ओपनिंग की कमान संभाली थी।

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद एक्शन में गौतम गंभीर, अचानक ले लिया ये बड़ा फैसला

डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट से वापस आने के सुझावों को किया खारिज

उन्होंने आगे कहा कि जब खिलाड़ियों के पास उनके खेलने की स्थिति का अनुभव हो तो यह बढ़िया रहता है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में हमने कई बार मध्य क्रम के खिलाड़ियों को भी ओपनिंग में सफलतापूर्वक भूमिका निभाते हुए देखा है। वहीं, मैकडोनाल्ड ने डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट से वापस आने के सुझावों को खारिज करते हुए कहा कि डेविड रिटायर हो चुके हैं और उन्हें पिछले साल शानदार विदाई मिली थी। हमने डेविड के वापस आने के बारे में कोई बातचीत नहीं की।