क्रिकेट

पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बल्ले बल्ले, PCB ने सेलरी में की भारी वृद्धि, जानें अब कितनी राशि मिलेगी

PCB increased Pakistani Players Salary: PCB ने जहां अपने घरेलू क्रिकेटर्स की सेलरी में कटौती की है तो वहीं सीनियर्स प्‍लेयर्स के वेतन में भारी मंजूरी दी है। इतना ही बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध में खिलाडि़यों की संख्‍या भी 25 से बढ़ाकर 30 कर दी है।

2 min read
Jul 09, 2025
Pakistan Team(ICC/X)

PCB increased Pakistani Players Salary: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए हर बार विफल हो रही टीम की सेलरी बढ़ा दी है। जबकि घरेलू प्‍लेयर्स का वेतन घटा दिया है। पीसीबी ने घरेलू खिलाड़ियों के अनुबंधों में लगभग 34% की कटौती की है, जबकि उसने केंद्रीय अनुबंध वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के वेतन में 37% की भारी वृद्धि को मंजूरी दी है। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने अपने नए वार्षिक बजट के हिस्से के रूप में इस फैसले को मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर टीम का वेतन बढ़ाकर 1,173.49 मिलियन पाकिस्तानी रुपये कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें

Eng vs Ind 3rd Test Pitch Report: लॉर्ड्स में भी बल्‍लेबाज काटेंगे गदर या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें पिच रिपोर्ट 

पाकिस्तान की सीनियर टीम लगातार हो रही विफल

वैश्विक क्रिकेट में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद पीसीबी ने अपने खिलाडि़यों को बड़ा तोहफा दिया है। पिछले 12 महीनों में ही पुरुष टीम 2024 टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही, विश्व कप से पहले अमेरिका और आयरलैंड से हार गई और हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जिसकी मेजबानी उन्होंने ही की थी, उसके सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गई।

पीसीबी का अजीबोगरीब फैसला

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शर्मनाक हार और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ ड्रॉ होने के बाद शीर्ष स्तर से जवाबदेही की उम्मीद की जा सकती है। इसके बजाय पीसीबी ने अजीबोगरीब तरीके से उन्हीं खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने का फैसला किया है, जिन्होंने लगातार खराब प्रदर्शन किया है, जबकि उस पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म कर दिया है, जिसने (घरेलू क्रिकेट) वास्तव में उम्मीदें जगाई हैं।

684 से घटाकर 450 मिलियन पाकिस्तानी रुपये हुआ बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घरेलू खिलाड़ियों के लिए पीसीबी का अनुबंध बजट 684 मिलियन पाकिस्तानी रुपये से घटाकर 450 मिलियन पाकिस्तानी रुपये कर दिया गया है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय अनुबंधों के बजट में भी वृद्धि हुई है, जिसमें केंद्रीय अनुबंधित पुरुष खिलाड़ियों की संख्या 25 से बढ़कर 30 हो गई है।

Also Read
View All

अगली खबर