Azhar Mahmood: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यदि अजहर महमूद को अनुबंध से पहले रिलीज करती है तो उसे छह महीने का मुआवजा देना होगा, जोकि पाकिस्तानी रुपए में 45 करोड़ रुपए (भारतीय मुद्रा 13.60 करोड़ रुपए) होगा। हाल ही में पाकिस्तान की सीनियर टेस्ट टीम के कोच नियुक्त किए गए महमूद का कार्यकाल अगले वर्ष अप्रैल-मई में समाप्त होगा।
Azhar Mahmood: कोच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, तभी तो वह एक बार फिर इसको लेकर क्रिकेट जगत में सुर्खियों में है। दरअसल, पीसीबी पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर और रेड बॉल क्रिकेट के अंतरिम कोच अजहर महमूद को कार्य मुक्त करना चाहता है, लेकिन अनुंबध के कारण ऐसा कर पाने में खुद को असमर्थ पा रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यदि अजहर महमूद को अनुबंध से पहले रिलीज करती है तो उसे छह महीने का मुआवजा देना होगा, जोकि पाकिस्तानी रुपए में 45 करोड़ रुपए (भारतीय मुद्रा 13.60 करोड़ रुपए) होगा। हाल ही में पाकिस्तान की सीनियर टेस्ट टीम के कोच नियुक्त किए गए अजहर महमूद का कार्यकाल अगले वर्ष अप्रैल-मई में समाप्त होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अजहर महमूद को प्रति माह 75 लाख रुपए (पाकिस्तानी मुद्रा) वेतन दे रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सामने समस्या उस वक्त खड़ी हो गई, जब लिमिटेड ओवर के मुख्य कोच माइक हेसन ने स्पष्ट किया कि उन्हें अपनी पसंद का स्टाफ चाहिए और अजहर महमूद इस लिस्ट में शामिल नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारी-भरकम वेतन देकर अजहर महमूद की विशेषज्ञता का उपयोग कैसे करे, ताकि उसे उचित ठहराया जा सके।
रिपोर्ट के मुताबिक, अजहर महमूद भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ढर्रे से खुश नहीं हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर टीम की जिम्मेदारी देने का अनुरोध किया था, लेकिन आंतरिक विरोध के चलते ऐसा नहीं हो सका। रिपोर्ट में बताया गया है कि आकिब जावेद जो कि अब चयनकर्ता और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं और बोर्ड अध्यक्ष के करीबी हैं, उनकी (अजहर की) कोचिंग शैली से प्रभावित नहीं हैं। फिलहाल उनके अनुबंध को सही ठहराने के लिए, उन्हें टेस्ट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।