MI vs DC Match Prediction: आईपीएल में आज का मैच प्लेऑफ के टिकट के लिए बहुत अहम है। आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा और दोनों ही टीमें इसे जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को ज़िंदा रखने की कोशिश करेगी। मैच से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि आज के मैच में कौनसी टीम जीतेगी।
आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) का 18वां सीज़न प्लेऑफ के करीब पहुंच रहा है। तीन टीमों को प्लेऑफ का टिकट मिल चुका है और अब टॉप 4 में से सिर्फ एक टीम की जगह बाकी है। आज, बुधवार, 21 मई को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) पर टूर्नामेंट का 63वां मैच खेला जाएगा। प्लेऑफ की उम्मीद को ज़िंदा रखने के लिए दोनों टीमों के लिए आज का मैच जीतना ज़रूरी है। मुंबई के 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 पॉइंट्स हैं और वो पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। दूसरी तरह दिल्ली के 12 मैचों में 6 जीत और 1 नो रिज़ल्ट के साथ 13 पॉइंट्स हैं और वो पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। मुंबई जीती तो वो पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बनी रहेगी और प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी। अगर दिल्ली जीती तो मुंबई को पछाड़ कर वो पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ जाएगी और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बनाए रखेगी। मैच से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के इस मैच में कौनसी टीम जीत का स्वाद चखेगी और किसके हाथ निराशा लगेगी।
फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार आज के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकार मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। इस साल इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में भी मुंबई ने ही बाज़ी मारी थी। मुंबई इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रही है और पिछले 7 में से 6 मैच जीते हैं। इसी वजह से फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार मुंबई आज के मैच में दिल्ली पर भारी पड़ेगी। हालांकि इस बात का भी ध्यान रखना ज़रूरी है कि कभी-कभी ऐसी भविष्यवाणियाँ गलत भी साबित हो सकती हैं।
आज के मैच में मुंबई को रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रायन रिकेल्टन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह से उम्मीद रहेगी। सूर्यकुमार, इस सीज़न में 12 मैचों में 510 रन बनाकर मुंबई की तरफ से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह ऑरेंज कैप की रेस में चौथे स्थान पर हैं। बोल्ट इस सीज़न में 12 मैचों में 18 विकेट लेकर मुंबई की तरफ से सबसे ज़्यादा विकेट्स लेने वाले गेंदबाज हैं। पर्पल कैप की रेस में वह चौथे स्थान पर हैं। दूसरी तरह दिल्ली को केएल राहुल, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा और कुलदीप यादव से उम्मीद रहेगी। राहुल, इस सीज़न में 11 मैचों में 493 रन बनाकर दिल्ली के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दिल्ली को आज के इस अहम मैच में अपने मुख्य तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की कमी खलेगी।