क्रिकेट

PKL 2024: रोमांचक मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को टाई पर रोका

Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink panthers, Pro Kabaddi League 2024: तमिल थलाइवाज ने अंतिम रेड में अपने डिफेंस के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स को 30-30 की बराबरी पर रोक दिया। दोनों टीमों का यह चौथा मैच था और दोनों के नाम अब दो जीत, एक हार और एक-एक टाई हैं। गाचीबोवली इंडोर […]

2 min read

Tamil Thalaivas vs Jaipur Pink panthers, Pro Kabaddi League 2024: तमिल थलाइवाज ने अंतिम रेड में अपने डिफेंस के शानदार प्रदर्शन की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स को 30-30 की बराबरी पर रोक दिया। दोनों टीमों का यह चौथा मैच था और दोनों के नाम अब दो जीत, एक हार और एक-एक टाई हैं। गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 19वें मैच के अंतिम तीन मिनट तक जयपुर को चार अंक की बढ़त मिली हुई थी लेकिन थलाइवाज ने शानदार वापसी करते हुए मैच टाई करा लिया। थलाइलवाज के लिए सचिन ने 11 अंक जुटाए जबकि जयपुर के लिए अर्जुन देसवाल ने सात और विकास कंडोला ने छह अंक लिए। दोनो टीमों ने इस सीजन का दूसरा टाई खेला है।

पहली रेड पर बोनस लेने के बाद देसवाल दूसरी रेड में डैश आउट कर दिए गए। जयपुर ने हालांकि नरेंदर को बाहर कर देसवाल को रिवाइव करा लिया। तीसरी रेड पर दो अंक लेकर देसवाल ने जयपुर को 4-2 से आगे कर दिया। पांच मिनट बीतते-बीतते जयपुर ने 6-4 की बढ़त बना ली लेकिन देसवाल को सुपर टैकल कर थलाइवाज ने स्कोर 6-6 कर दिया।

थलाइवाज हालांकि इसके बाद मैच पर ग्रिप नहीं बनाए रख सके और जयपुर ने नौवें मिनट में उन्हें आलआउट कर दिया। फिर जयपुर ने 13वें मिनट तक 17-10 की लीड ले ली। आज अच्छा खेल रहे विकास ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 18-11 कर दिया। इसी बीच चोटिल दिखाई दे रहे देसवाल का शिकार कर लिया गया लेकिन जयपुर के डिफेंस ने नरेंदर को लपक उन्हें रिवाइव करा लिया।

17वें मिनट में डू ओर डाई रेड पर आए अभिजीत को लपक थलाइवाज ने स्कोर 13-19 कर दिया लेकिन अंकुश ने सचिन का शिकार कर हिसाब चुकता कर लिया। पहला हाफ 21-16 से जयपुर के नाम रहा। इस हाफ में जयपुर ने रेड में 9 के मुकाबले 10 ओर डिफेंस में 5 के मुकाबले आठ अंक लिए।

हाफ टाइम के बाद के चार मिनट में खेल धीमा हुआ। जयपुर को हालांकि अभी भी पांच अंकों की लीड मिली हुई थी। हालांकि थलाइवाज ने यह फासला चार का कर दिया। 30 मिनट के बाद स्कोर 25-21 से जयपुर के नाम था। 20 से 30 मिनट के बीच थलाइवाज ने दोनों विभागों में बेहतर प्रदर्शन किया। इसने रेड में एक के मुकाबले 2 हासिल किए।

जयपुर ने इसके बाद लगातार दो अंकों के साथ फासला 6 का कर दिया लेकिन विशाल ने सुरजीत को बाहर कर सचिन को रिवाइव करा लिया। विकास ने हालांकि बस्तामी को आउट कर फासला फिर 6 का कर दिया। सचिन ने हालांकि मल्टी प्वाइंट रेड के साथ थलाइवाज की वापसी सुनिश्चित कराई। अब फासला 4 का रह गया था।

सुरजीत ने हालांकि सचिन का शिकार कर थलाइवाज की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। डिफेंस ने विकास को डबल थाईहोल्ड कर सचिन को रिवाइव करा लिया। अब ढाई मिनट बचे थे और अंतर सिर्फ 3 अंक का रह गया था। अहम मुकाम पर विशाल रेड पर आए लेकिन आउट आफ बाउंड हो गए। अब फासला 4 का हो गया था।

अंतिम मिनट में सचिन ने एक अंक लिया। फिर थलाइवाज के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर देसवाल को लपक स्कोर 28-30 कर दिया। सुपर टैकल की स्थिति में सचिन ने एक अंक लेकर स्कोर 29-30 कर दिया। बस्तामी रेड पर आए और लपक लिए गए। इस तरह यह मैच टाई पर समाप्त हुआ।

Published on:
28 Oct 2024 12:51 pm
Also Read
View All
बाजू हट.. बाजू हट.. सैमसन के बॉडीगार्ड बने सूर्यकुमार यादव, कुछ इस तरह हुई तिरुवनंतपुरम में संजू की एंट्री, झूम उठे लोग

IND vs NZ: टी20 क्रिकेट में पहली बार बनेंगे 300 रन या कहर बनकर टूटेंगे गेंदबाज? जानिए तिरुवनंतपुरम की पिच का मिजाज

5-10 नहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट से इतने करोड़ कमाते हैं विराट कोहली, गायब होने के बाद अकाउंट फिर से हुआ एक्टिवेट

Under 19 World Cup Semifinal Scenario: इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान में फंसा पेंच, उलझ गया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का गणित

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम डिएक्टिवेट या सस्पेंड? अचानक गायब हुआ 274 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स वाला अकाउंट

अगली खबर