क्रिकेट

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स के साथ हुई बेईमानी! प्रीति जिंटा ने अंपायर पर निकाली भड़ास

आईपीएल 2025 के 66 वें मैच में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ दिए गए एक विवादास्‍पद फैसले को लेकर प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर पर अपनी भड़ास निकाली है।

2 min read
May 25, 2025
पंजाब किंग्‍स टीम की सहमालकिन प्रीति जिंटा। (फोटो सोर्स: ANI)

आईपीएल 2025 का 66 वां मैच शनिवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला गया। ये मैच पंजाब किंग्‍स के लिए क्‍वालीफायर 1 के लिहाज से बेहद महत्‍वपूर्ण था। लेकिन इस मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने रोमांचक जीत दर्ज करते पंजाब का गणित बिगाड़ दिया। इस मैच के दौरान उस समय विवाद हो गया, जब थर्ड अंपायर ने पंजाब के बल्‍लेबाज के एक छक्‍के को चौका दे दिया। जबकि खुद फिल्‍डर उसे छक्‍का बता रहा था। मैच के बाद अब पंजाब किंग्‍स की सहमालिक प्रीति जिंटा ने थर्ड अंपायर को इस फैसले के लिए आड़े हाथों लिया है। 

खुद नायर ने छक्के के लिए इशारा किया

दरअसल, ये घटना पीबीकेएस की पारी के 15 वें ओवर की है। उसके आक्रामक बल्लेबाज शशांक सिंह ने मोहित शर्मा की गेंद पर पुल शॉट लगाकर बाउंड्री पार कर दी। नायर ने लॉन्ग-ऑन बाउंड्री पर गेंद को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं पाए और गेंद को रस्सियों के अंदर फ्लिक करने का प्रयास किया। यह मानते हुए कि उनका पैर रस्सी को छू गया होगा। थर्ड अंपायर ने रिप्‍ले देखकर चौके का इशारा किया। जबकि खुद नायर ने छक्के के लिए इशारा किया।

प्रीति जिंटा ने तीसरे अंपायर की आलोचना की

पंजाब की छह विकेट से हार के बाद सह-मालिक प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्नत तकनीक वाले टूर्नामेंट में ऐसी गलतियां अस्वीकार्य हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने मैच के बाद करुण नायर से बात की थी और उन्होंने पुष्टि की कि गेंद वास्तव में बाउंड्री पार गई थी।

पंजाब की शीर्ष दो में जगह बनाने की उम्मीदें खतरे में

इस हार का पंजाब किंग्स की प्लेऑफ की स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। शीर्ष दो में जगह बनाने की उनकी उम्मीदें अब न केवल मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अंतिम मैच में जीत के परिणाम पर टिकी हैं, बल्कि अन्य परिणामों पर भी टिकी हैं। पंजाब को क्वालीफायर 1 के लिए क्वालीफाई करने के लिए आरसीबी और गुजरात टाइटन्स के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।

Updated on:
25 May 2025 12:44 pm
Published on:
25 May 2025 12:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर