क्रिकेट

IPL 2026 के ऑक्‍शन में PBKS को 16.5 करोड़ में भरने होंगे 6 स्‍लॉट, इन प्‍लेयर्स को खरीदने पर रहेगी नजर

PBKS eye in IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्‍शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। इस नीलामी में पंजाब किंग्‍स अपने छह खाली स्‍लॉट को भरने के कुछ स्‍टार प्‍लेयर्स को खरीदना चाहेगी। वे कौन हो सकते हैं आइये जानते हैं।

2 min read
Nov 23, 2025
पंजाब किंग्‍स। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)

PBKS eye in IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्‍शन में अब करीब तीन हफ्ते का समय बचा है। आईपीएल के 19वें सीजन के लिए प्‍लेयर्स का ऑक्‍शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। इस बार ऑक्‍शन में कई बड़े चेहरों की किस्‍मत दांव पर लगी होगी, जिन्‍हें खरीदने के लिए सभी फ्रैंचाइजी ने अपनी-अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। पिछली बार की नीलामी में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की लीडरशिप में एक शानदार टीम बनाई थी, जिसके चलते वह एक दशक से ज्‍यादा समय के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। पीछे मुड़कर देखने पर पता चलता है कि कुछ कमियां रह गई थीं, जिन्‍हें इस बार पूरा करने का प्रयास करेगी।

ये भी पढ़ें

संजू सैमसन ने आखिर क्यों छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ, पहली बार तोड़ी चुप्पी

रिटेंशन में लिए कुछ अच्छे फैसले

पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल 2026 रिटेंशन में कुछ अच्छे फैसले लिए हैं। उसने कप्‍तान श्रेयस अय्यर समेत कई अच्‍छे प्‍लेयर्स को रिटेन किया है। जबकि एक बड़ा फैसला लेते हुए लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया। अब मिनी ऑक्‍शन में उसके पर्स में 11.50 करोड़ और आईपीएल से मिलने वाले पांच करोड़ को जोड़ दे तो कुल 16.50 करोड़ रुपये होंगे। आइये जानते हैं कि पंजाब की क्रिकेट टीम अबू धाबी में कौन-कौन से प्‍लेयर को खरीद सकती है?

इन स्‍लॉट को भरने पर रहेगी नजर

आईपीएल 2026 ऑक्शन में पंजाब किंग्‍स को जोश इंग्लिस की जगह किसी और विकेटकीपर बल्‍लेबाज की तलाश होगी। ऐसे में वह डेवोन कॉनवे या क्विंटन डी कॉक जैसे किसी खिलाड़ी को खरीद सकती है। इसके साथ ही उन्‍हें एक स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर, एक पेस-बॉलिंग ऑल-राउंडर, और कुलदीप सेन की जगह भारतीय पेसर और प्रवीण दुबे की जगह एक लेग-स्पिनर भी तलाश होगी।

इन प्‍लेयर्स पर रहेगी नजर

स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर- वानिंदु हसरंगा, लियाम लिविंगस्टोन, दीपक हुड्डा या रचिन रवींद्र।

विदेशी विकेटकीपर बल्‍लेबाज- डेवोन कॉनवे, क्विंटन डी कॉक या जेमी स्मिथ।

पेस बॉलिंग ऑलराउंडर- वियान मुल्डर, विजय शंकर, आंद्रे रसेल या दासुन शनाका।

भारतीय फास्ट बॉलर- राजवर्धन हरगरगेकर या आकाश दीप।

भारतीय स्पिनर- रवि बिश्नोई या राहुल चाहर।

IPL 2026 ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स स्क्वॉड

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह, पायला अविनाश, हरनूर पन्नू, मुशीर खान, विष्णु विनोद, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाख, यश ठाकुर, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बराड़।

ये भी पढ़ें

IPL 2026 ऑक्‍शन में RR को 21.05 करोड़ में भरने होंगे 9 स्लॉट, एडम जैम्पा समेत इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर

Also Read
View All

अगली खबर