क्रिकेट

PBKS vs MI Qualifier 2 playing XI: पंजाब में होगी मैच विनर की वापसी तो मुंबई में भी लौटेगा ये खिलाड़ी, आज फिर बदलेंगी दोनों टीमें

PBKS vs MI playing XI: आईपीएल 2025 में आज रविवार को पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच क्‍वालीफायर 2 में भिड़ंत होगी। फाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों ही टीमों में आज कुछ बड़े अहम बदलाव हो सकते हैं। आइये जानते दोनों की प्‍लेइंग इलेवन कैसी होंगी?

2 min read
Jun 01, 2025
(फोटो सोर्स: एक्‍स@/IPL)

PBKS vs MI Qualifier 2 playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। दो मैचों के बाद चैंपियन कौन होगा ये सबके सामने आ जाएगा। सीजन का सेकंड लास्‍ट मुकाबला आज रविवार 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम का खिताबी मुकाबला आरसीबी से होगा तो हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। दोनों ही टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगी। ऐसे में दोनों ही टीमों में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं। आइये इस महत्‍वपूर्ण मैच से पहले पीबीकेएस और एमआई की प्‍लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।

मुंबई इंडियंस में हो सकते हैं दो बदलाव

सबसे पहले बात करते हैं मुंबई इंडियंस की। एलिमिनेटर से चूकने वाले दीपक चाहर अब फिट हो चुके हैं। उन्‍हें अश्विनी कुमार की जगह अंतिम 11 में जगह दी जा सकती है। इस सीजन में चाहर भले ही कुछ खास नहीं कर सके हैं, लेकिन चाहर बड़े मैचों का अनुभव है। वहीं, दूसरी ओर एलिमिनेटर के दौरान रिचर्ड ग्लीसन की हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण रीस टॉपली के लिए प्‍लेइंग इलेवन के दरवाले खुल गए हैं। स्विंग के साथ बाएं हाथ के लंबे गेंदबाज टॉपली पावरप्ले में विपक्षी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। अगर ग्लीसन 100% फिट नहीं होते तो टॉपली को मौका मिलना तय है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, रीस टॉपले/रिचर्ड ग्लीसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा। इम्पैक्ट प्लेयर- अश्वनी कुमार/कर्ण शर्मा।

पंजाब किंग्‍स में हो सकती है चहल की वापसी

पंजाब किंग्‍स की प्‍लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल की वापसी तय मानी जा रही है। चहल चोट के कारण क्वालीफायर 1 से चूक गए थे। हालांकि, मैच की पूर्व संध्या पर उन्हें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नेट में गेंदबाजी करते देखा गया। चहल की गेंदबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्‍स ने शेयर किया है।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग XI

प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) बल्लेबाज, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस, श्रेयस अय्यर (सी), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, काइल जैमीसन। प्रभाव डालने वाले खिलाड़ी - हरप्रीत बराड़/विजयकुमार वैश्य।

Published on:
01 Jun 2025 01:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर