समित ने इस मुक़ाबले में 24 गेंद में 33 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137 का रहा। जूनियर द्रविड़ ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।
Samit Dravid, Maharaja Trophy KSCA T20: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी उन्हीं की राह पर चल रहे हैं। समित इन दिनों कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) द्वारा आयोजित महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग खेल रहे हैं। यहां समित ने मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए गुलबर्गा मिस्टिक्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने एक बेहतरीन शॉट खेला। जिसको देख हर किसी को 'द वाल' की याद आ गई।
समित ने इस मुक़ाबले में 24 गेंद में 33 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137 का रहा। जूनियर द्रविड़ ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान उन्होंने बैकफुट पर जाकर एक हुक शॉट खेला जो डीप मिड विकेट की तरफ चौके के लिए गया। इस शॉट में उनके पिता राहुल द्रविड़ की झलक नज़र आई। इसके अलावा समित ने अपनी पारी के दौरान जो सिक्स लगाया उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, गुलबर्गा मिस्टिक्स के लिए 10वां ओवर स्पिनर प्रवीण दुबे फेंक रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद दुबे ने गुगली फेंकी। गेंद जैसे ही ऑफ स्टंप पर टप्पा खाई। समित ने शानदार इनसाइड-आउट शॉट खेलते हुए उसे डीप-कवर के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। उनका यह शॉट देख हर कोई हैरान रह गया।
बता दें समित मैसूर वारियर्स में करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। करुण नायर इस सीजन टीम के कप्तान हैं। इन दोनों के आलवा जगदीश सुचित और कृष्णप्पा गौतम जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।