समित महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग में करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे। करुण नायर इस सीजन में मैसूर वारियर्स की कमान संभालेंगे।
Samit Dravid to play Maharaja Trophy KSCA T20: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का बेटा समित द्रविड़ भी उनकी राह पर चल रहा है। कर्नाटक की उस अंडर-19 टीम के बाद अब समित महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। केएससीए टी20 के इस सीजन से पहले हुए ऑक्शन में मैसूर वारियर्स ने उन्हें 50,000 रुपये की बोली लगाकर खरीदा है।
पिता की तरह समित भी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। लेकिन वे पार्ट टाइम तेज गेंदबाजी भी करते हैं। महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 को पहले कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) के नाम से जाना जाता था। लेकिन 2023 में इसका नाम बादल दिया गया। हर साल कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) इस टूर्नामेंट को आयोजित करता है।
मैसूर वॉरियर्स टीम के अधिकारी ने समित को अपनी टीम से जोड़ने के बाद कहा, 'उनका हमारी टीम में होना अच्छा है क्योंकि उन्होंने केएससीए के लिए विभिन्न आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में काफी प्रतिभा दिखाई है।' बता दें समित कर्नाटक की उस अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने इस साल कूच बिहार ट्रॉफी जीती है। इसके अलावा वह केएससीए एकादश की ओर से इस साल की शुरुआत में लंकाशायर की टीम के खिलाफ खेल चुके हैं।
समित करुण नायर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे। करुण नायर इस सीजन में मैसूर वारियर्स की कमान संभालेंगे। इन दोनों के आलवा जगदीश सुचित और कृष्णप्पा गौतम जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं।