RR vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि सुनील नरेन इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह मोईन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
Rajasthan Royals vs Kolkata Knight Riders, 6th Match: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का छठा मुक़ाबला पहले सीजन की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
टॉस के दौरान कप्तान रहाणे ने बताया कि सुनील नरेन की तबीयत खराब है और वे इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है। वहीं, राजस्थान के कप्तान रिायन पराग ने बताया कि उनकी टीम में भी एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज फजलहक फारुकी की जगह स्पिनर वानिंदु हसरंगा खेलते हुए नजर आएंगे।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।