फिटनेस और अनुशासनहीनता के चलते युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का करियर अब पूरी तरह चौपट होता नजर आ रहा है। टीम इंडिया के बाद अब उनकी मुंबई रणजी टीम से भी छुट्टी कर दी गई है।
भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगले रणजी मैच के लिए मुंबई टीम से बाहर किया गया है। मैच अगरतला में 26 से 29 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके शॉ एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। माना जा रहा है कि 24 वर्षीय शॉ टीम के अभ्यास सत्रों में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे हैं और उनका वजन भी बढ़ गया है। मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा कि उसकी फिटनेस और मैदान पर रनिंग देखिए। एमसीसी का समृद्ध इतिहास रहा है और किसी खिलाड़ी के लिए अपवाद नहीं हो सकता।
शॉ ने दो रणजी मैचों में 7, 12, 1 और नाबाद 39 रन बनाए हैं। मुंबई की सीनियर पुरुष चयन समिति ने फिटनेस और बर्ताव को लेकर उन्हें बाहर किया है। उनकी जगह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अखिल हरवाडकर खेलेंगे। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया गया है, जिन्होंने पिछले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ नौ विकेट से मिली जीत में सात रन बनाए थे।