Ranji Trophy 2024-25 Update: विराट कोहली 13 साल बाद आज रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। वह रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रहे हैं। इस मैच से पहले स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखने को मिली।
Ranji Trophy 2024-25 Update: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के आखिरी ग्रुप स्टेज के मुकाबले आज 30 जनवरी से खेले जाएंगे। विराट कोहली के 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने से रोमांच अपने चरम पर है। वह रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने उतरेंगे। मैच से पहले स्टेडियम के बाहर फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कोहली के फैंस इस दौरान आरसीबी-आरसीबी के नारे लगाते हुए उन्हें सपोर्ट करते नजर आए। बता दें कि डीडीसीए ने विराट कोहली के मैच के लिए स्टेडियम में एंट्री फ्री रखी है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
विराट कोहली जहां दिल्ली के लिए खेलने जा रहे हैं तो वहीं, केएल राहुल कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं। जबकि कुलदीप यादव अपनी कमर की चोट से उबरने के बाद यूपी के लिए रणजी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत इस दौर से बाहर हैं, क्योंकि वे भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे हैं। बता दें कि दिल्ली बनाम रेलवे के मैच में दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में फैंस को विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने के लिए एक पारी का इंतजार करना होगा।
रेलवे प्लेइंग इलेवन: अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव।
दिल्ली प्लेइंग इलेवन: अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (कप्तान), प्रणव राजुवंशी (डब्ल्यू), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा।