क्रिकेट

IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB को बेचने की तैयारी, जानें कितने हजार करोड़ होगी कीमत

RCB Owners Looking to Sell Franchise: आरसीबी अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के एक हफ्ते बाद ही नए मालिकों की तलाश में है। रिपोर्ट की मानें तो फ्रेंचाइजी के मौजूदा मालिक डियाजियो पीएलसी आरसीबी को आंशिक या पूरी तरह से बेचने के संभावित निवेशकों बातचीत कर रहे हैं।

2 min read
Jun 10, 2025
आईपीएल 2025 के खिताब के साथ आरसीबी की टीम। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/RCBTweets)

RCB Owners Looking to Sell Franchise: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के एक हफ्ते बाद ही फ्रेंचाइजी नए मालिकों की तलाश में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेंचाइजी के मौजूदा मालिक डियाजियो पीएलसी इस फ्रेंचाइजी को आंशिक या पूरी तरह से बेचने पर विचार कर रहे हैं। यह फैसला आरसीबी के अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के बाद ब्रांड की लोकप्रियता में आए उछाल को देखते हुए लिया गया है।

संभावित निवेशकों के साथ बातचीत जारी

आरसीबी को भारत में यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड की ओर से डियाजियो पीएलसी के माध्यम से चलाया जाता है, जो संभावित निवेशकों के साथ बातचीत कर रही है। हालांकि अभी तक फ्रेंचाइजी के मूल्यांकन के बारे में किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है। ब्लूमबर्ग ने बताया है कि आरसीबी मालिक पूरी बिक्री के लिए 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 16,834 करोड़ रुपये) तक तय हो सकती है।

पैसे कमाने के तरीके तलाश रही आरसीबी

रिपोर्ट के अनुसार, शराब की ये प्रमुख कंपनी हाल ही में खिताब जीतने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी से पैसे कमाने के तरीके तलाश रही है। डियाजियो इस सौदे को प्रबंधित करने के लिए संभावित कंस्‍लटेंट्स से बात कर रही है। जैसे ही आरसीबी की संभावित बिक्री की खबर आई, लोगों की भावनाओं ने यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों को भी बढ़ावा दिया। मंगलवार की सुबह शेयर की कीमतों में 3.3% तक की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, फ्रेंचाइजी को बेचना है या नहीं, इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हो सका है।

डियाजियो ने आरसीबी को कैसे खरीदा

आईपीएल के साथ ही 2008 में इस फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत हुई थी। तब इसे विजय माल्या ने खरीदा था, जो किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक थे और भारत के शराब उद्योग में सबसे प्रसिद्ध हस्तियों में से एक थे। कर्ज में फंसने के बाद माल्‍या का साम्राज्य ढह गया। इसके बाद डियाजियो ने भारत में अपनी सहायक कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के माध्यम से आरसीबी को खरीदा। आरसीबी दुनिया भर में सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा फॉलो की जाने वाली खेल टीमों में से एक है।

Also Read
View All

अगली खबर