IPL 2025: आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर 17 साल के बाद आईपीएल का खिताब जीता, जिससे उनके फैंस जश्न में डूब गए लेकिन ये जश्न कुछ घंटों में ही मातम में बदल गया।
RCB Victory Parade: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगवार की रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में 6 रन से हराकर खिताब जीत लिया। 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने के बाद फ्रेंचाइजी ने बुधवार को यानी अगले ही दिन उनके होमग्राउंड M Chinnaswamy Stadium में जश्न मनाने का ऐलान कर दिया। इसके लिए फैंस को फ्री पास देने की घोषणा की गई। और आलम ये रहा कि भगदड़ मचने से अब तक कई फैंस की मौत हो चुकी है और कई घायल हो गए हैं।
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर फैंस चढ़ गए। पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे वहां से चले जाएं और ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों। हालांकि बड़ी संख्या में Royal Challengers Bengaluru के फैंस अपनी चैंपियन टीम की एक झलक पाने के लिए डटे रहे। बता दें कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आज यहां सभी RCB खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लेकिन देखते ही देखते इस समारोह ने हादसे का रूप ले लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
बेंगलुरु ने मंगलवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 43 रनों की बदौलत 20 ओवर में 190 रन बनाए। 191 रन के जवाब में पंजाब किंग्स की टीम सिर्फ 184 रन बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई। यह बेंगलुरु की 17 साल के बाद आईपीएल में पहली खिताबी जीत है।