RCB vs PBKS Final Weather Report: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आज मंगलवार 3 जून को अहमदाबाद के उसी नरेद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां रविवार को क्वालीफायर 2 बारिश के कारण करीब 2.30 घंटे की देरी से शुरू हुआ था। आइये जानते फाइनल के दिन मौसम कैसा रहेगा?
RCB vs PBKS Final Weather Report: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने अंतिम मोड़ पर पहुंच गया है। सीजन का आखिरी और खिताबी मुकाबला आज मंगलवार 3 जून को शाम 7.30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये दोनों ही टीमें फाइनल जीतकर अपना पहला खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। ऐसे मैं फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। गौर करने वाली बात ये है कि ये मैच अहमदाबाद के उसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जहां पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस का क्वालीफायर 2 मुकाबला बारिश के चलते करीबी ढाई घंटे की देरी से शुरू हुआ था। क्या मंगलवार को आईपीएल के फाइनल में बारिश खलल डाल सकती है? आइये जानें तीन जून को अहमदाबाद के मौसम का हाल कैस रहेगा? और अगर मैच रद्द हुआ तो कौन सी टीम विजेता बनेगी?
एक्यूवेदर के अनुसार, अहमदाबाद में मंगलवार को 64 प्रतिशत बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और करीब 17 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। एक्यूवेदर की मानें तो ये बारिश शाम सात बजे तक होगी और इसके बाद मौसम साफ रहने का अनुमान है। ऐसे में मैच के टॉस और मैच शुरू होने में देरी हो सकती है।
बता दें कि अहमदाबाद में मौसम विभाग ने रविवार को पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच बारिश के महज 2 प्रतिशत आसार जताए थे, लेकिन बारिश इससे बहुत ज्यादा हो गई और मैच करीब ढाई घंटे देरी से शुरू हुआ। ऐसे में अहमदाबाद का मौसम कब पलटी मार जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि फाइनल के दिन में 64 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है। अगर मौसम ने पलटी मारी तो मैच भी धुल सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाला आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अगर बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो पंजाब किंग्स विजेता और आरसीबी को उपविजेता घोषित किया जाएगा। इसके पीछे की वजह श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स लीग चरण के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी। जबकि आरसीबी भी दूसरे पायदान पर रही थी। ऐसे में मैच रद्द होने पर पंजाब किंग्स बिना फाइनल खेले ही चैंपियन बन जाएगी।