क्रिकेट

RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स के कोच Rahul Dravid ने दिया Sanju Samson की चोट पर अपडेट, वापसी पर कही यह बात

Sanju Samson: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन की स्थिति पर कहा, 'वह पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। बेंगलुरु के खिलाफ हमारी मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने के लिए फिट नहीं माना। ऐसे में हमने यह फैसला लिया कि उन्हें बेंगलुरु ले जाने का जोखिम नहीं उठाया जाए।

2 min read
Apr 23, 2025
संजू सैमसन (फोटो- BCCI)

Sanju Samson Injury Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL 2025 का 42वां मैच 24 अप्रैल को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर जहां टॉप-4 में बने रहने का दबाव होगा तो वहीं राजस्थान रॉयल्स भी प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

संजू सैमसन की कमी खलेगी

पिछले मैच की तरह इस मैच में भी संजू सैमसन की कमी खलेगी, क्योंकि वह साइड स्ट्रेन की वजह से जयपुर में है। उनकी अनुपस्थिति में एक बार फिर रियान पराग पर टीम की बागडोर संभालने की जिम्मेदारी होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मुकाबले से एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने संजू सैमसन की स्थिति पर कहा, 'संजू सैमसन पिछले मैच (लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ) में नहीं खेल पाए थे। इस मैच के लिए हमारी मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने के लिए फिट नहीं माना। ऐसे में हमने यह फैसला लिया कि उन्हें बेंगलुरु ले जाने का जोखिम नहीं उठाया जाए।'

संजू सैमसन की वापसी कब?

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, 'हमारी कोशिश है कि वह जल्द से वापसी करें, लेकिन हम इसे दिन-प्रतिदिन देख रहे हैं। मेरे पास उनकी वापसी की कोई समयसीमा नहीं है कि वह कब तक फिट हो जाएंगे। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कोच ने कार्यवाहक कप्तान रियान पराग को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि वह खेल की नब्ज को अच्छी तरह समझ रहे हैं। वह भी ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जो अभी युवा है और कप्तानी की शुरुआत कर रहा है।'

राहुल द्रविड़ भी पैर की चोट से जूझ रहे

राहुल द्रविड़ को भी आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले उनके पैर में चोट लग गई थी। हालांकि इन तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ा। वह मुश्किल हालात के बावजूद टीम का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

उन्होंने अपनी चोट पर मुस्कुराते हुए कहा, पैर की चोट उनके लिए चुनौती नहीं रही। एक कोच के तौर पर आपको रन बनाने या कोई कैच पकड़ने की जरूरत नहीं होती। एक कोच को अपने दिमाग और मुंह का इस्तेमाल करना होता है। ऐसा लगता है कि यह ठीक है। इसलिए इस मोर्चे पर कोई बहाना या चिंता नहीं है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के कोच ने उम्मीद जताई कि वह तीन सप्ताह में पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर