क्रिकेट

आकाश दीप नहीं चला सकेंगे अपनी नई फॉर्च्यूनर! फोटो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग का बड़ा एक्‍शन

आकाश दीप ने रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ के एक शोरूम से फॉर्च्यूनर कार खरीदी थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। फोटो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग ने शोरूम की बड़ी गलती पकड़ते हुए उसे नोटिस जारी कर कर दिया है।

2 min read
Aug 12, 2025
क्रिकेटर आकाश दीप अपने परिजनों और नई कार के साथ। (फोटो सोर्स: IANS)

इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। आकाश दीप ने रक्षाबंधन के मौके पर लखनऊ के एक शोरूम से फॉर्च्यूनर खरीदी थी। आकाशदीप और उनकी बहन के कई फोटो फॉर्च्यूनर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए। लेकिन ये फोटो अब शोरूम मालिक के लिए गले की फांस बन गए हैं। परिवहन विभाग ने फोटो देखकर शोरूम को नोटिस जारी कर दिया है। आकाशदीप कार को लेकर शोरूम मालिक ने जो गलती की है, ऐसी ही गलती के लिए एक शोरूम का रजिस्ट्रेशन एक महीने के लिए निलंबित भी किया जा चुका है।

बगैर HSRP के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चल सकता

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में साफ नजर आ रहा है कि आकाशदीप को शोरूम ने बगैर रजिस्ट्रेशन के ही कार हैंडओवर की है। वहीं, परिवहन विभाग की ओर सख्‍त निर्देश है कि बगैर हाई सिक्योरिटी रजिस्‍ट्रेशन प्‍लेट (HSRP) के कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चल सकता। इसके बावजूद लखनऊ के शोरूम ने आकाशदीप को बिना एचएसआरपी के ही कार डिलीवर कर दी।

आकाशदीप ने रक्षाबंधन के मौके पर खरीदी थी नई कार

बता दें कि आकाशदीप ने रक्षाबंधन के मौके पर अपनी कैंसर पीड़ित बहन और अन्‍य परिजनों के साथ नई कार खरीदी थी। उन्‍होंने लखनऊ के एक शोरूम से टॉप मॉडल ब्लैक फॉर्च्यूनर खरीदी थी। शोरूम की ओर से केवल फैंसी नंबर बुकिंग रिसिप्ट काटी गई और उसी पर उन्‍हें UP 32 QW 0041 नंबर अलॉट किया गया।

छुट्टी के चलते टैक्स नहीं कटा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में शोरूम वालों का कहना है कि आकाश दीप का नंबर अलॉट हो गया है। लेकिन रक्षाबंधन वाले दिन हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट तैयार नहीं हो सकी थी। नियमत: जब तक नई कार का टैक्स नहीं कटता तब तक एचएसआरपी जनरेट नहीं होती है। आकाश दीप को शोरूम ने शनिवार को ही गाड़ी दे दी। जबकि शनिवार को छुट्टी के चलते टैक्स नहीं कटा और प्लेट भी नहीं बन पाई।

Also Read
View All
Aus vs Eng 3rd Test: इंग्लैंड ने एडिलेड टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, एटकिंसन की जगह इस खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी

मुझ पर भरोसा करें… अभिषेक शर्मा ने ली शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की फॉर्म की गारंटी, जानें क्‍या कहा

IPL 2026 Auction: आईपीएल के मिनी ऑक्शन में 237 करोड़ के पर्स के साथ उतरेंगी फ्रैंचाइजी, जानें कब-कहां देखें लाइव स्‍ट्रीमिंग?

IPL 2026 Auction: इन 10 भारतीय अनकैप्‍ड खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली, कई टी20 लीग में मचा चुके हैं धमाल

ऑस्ट्रेलिया में आतंकी हमले के बाद बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ियों को मिली फोन के इस्तेमाल की इजाजत, क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

अगली खबर