क्रिकेट

IPL 2025: रिकी पोंटिंग मैसेज मिलते ही ऑस्‍ट्रेलिया की फ्लाइट छोड़ पंजाब किंग्स में लौटे

Ricky Ponting come back to Punjab Kings: आईपीएल 2025 रिस्‍टार्ट होने से पहले पंजाब किंग्‍स के हेड कोच रिकी पोंटिंग और सहायक को ब्रैड हैडिन ने सबसे पहले टीम से जुड़ते मिसाल पेश की है, ताकि अन्‍य विदेशी खिलाड़ी भी बिना किसी डर के टीम में वापसी कर सकें।

2 min read
May 12, 2025

Ricky Ponting come back to Punjab Kings: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को रिस्‍टार्ट करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। माना जा रहा है क‍ि‍ भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर पर समझौता होने और तनाव कम होने के बाद जल्‍द ही टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने की घोषणा हो सकती है। इसी बीच पंजाब किंग्‍स के हेड कोच रिकी पोंटिंग अपनी ऑस्‍ट्रेलिया फ्लाइट छोड़ पंजाब किंग्‍स से जुड़ गए हैं। उनके साथ ही सहायक कोच ब्रैड हैडिन की भी वापसी हुई है। फ्रेंचाइजी के सीईओ सतीश मेनन ने बताया कि सभी रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन ने मिसाल पेश की है। बीसीसीआई से आधिकारिक निर्देशों का इंतजार है। सीजन शुरू होने से पहले सभी विदेशी खिलाड़ी टीम से जुड़ जाएंगे।

बीसीसीआई ने दी थी घर जाने की सलाह

धर्मशाला में सुरक्षा चिंताओं के कारण पंजाब किंग्स का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया था। इसके बाद दोनों टीमों को स्‍पेशल वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली लाया गया। आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित किए जाने के बाद सभी टीम कैंपों में डर का माहौल देखा गया। बीसीसीआई ने सीमा पर चल रही तनातनी के बीच टीमों को घर वापस जाने की सलाह दी। 

फ्लाइट में सवार हो गए थे पोंटिंग

पंजाब किंग्‍स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया लौटने के लिए दिल्ली से अपनी फ्लाइट में सवार हो गए थे। हालांकि, जैसे ही सीजफायर के बाद माहौल शांत हुआ तो पोंटिंग और सहायक कोच ब्रैड हैडिन दोनों वापस लौटने के लिए सहमत हो गए। पीबीकेएस के सीईओ सतीश मेनन ने खुद ये खुलासा किया।

बीसीसीआई से आधिकारिक निर्देशों का इंतजार

रिपोर्ट के अनुसार, मेनन ने बताया कि रिकी घर जा रहे थे। वह फ्लाइट में भी चढ़ गए थे, लेकिन जैसे ही हमने उन्‍हें मैसेज भेजा कि भारत-पाक के बीच माहौल शांत हो गया है तो वह फ्लाइट छोड़ वापस लौट आए। उनके साथ सहायक कोच ब्रैड हैडिन भी हैं। उन्‍होंने कहा कि हमारे लड़के वापस आएंगे। रिकी और ब्रैड ने एक मिसाल कायम की है। हम बीसीसीआई से आधिकारिक निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद ही हम अपने खिलाड़ियों से संपर्क करेंगे।

Published on:
12 May 2025 07:05 am
Also Read
View All

अगली खबर