क्रिकेट

CM भजन लाल पहुंचे इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान, राजस्थान रॉयल्स के साथ मिलकर जयपुर को दी स्पोर्ट्स की बड़ी सौगात

इस दौरान क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान से सीएम भजन लाल की एक तस्वीर वायरल हुई है। इस तस्वीर में वे राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले और दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा के साथ खड़े हुए नज़र आ रहे हैं।

less than 1 minute read

Rising Rajasthan Summit 2024: राजस्थान के मुख्य मंत्री भजन लाल शर्मा इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर हैं। जहां वे राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। इसके तहत वे ब्रिटेन के निवेशकों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। राजस्थान सरकार के प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने कई ब्रिटिश कंपनियों के साथ बैठकें की है।

इस दौरान क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान से सीएम भजन लाल की एक तस्वीर वायरल हुई है। इस तस्वीर में वे राजस्थान रॉयल्स (RR) के मालिक मनोज बडाले और टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट और दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा के साथ खड़े हुए नज़र आ रहे हैं। राजस्थान में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए सीएम ने आरआर की मालिकाना कंपनी रॉयल मल्टीस्पोर्ट और राज्य सरकार के प्रतिनिधिमंडल के बीच जयपुर शहर को एक स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने का एमओयू साइन किया। जिसके तहत हैल्थ और एन्टरटेनमेन्ट की सुविधाएं भी होंगी।

इसके तहत स्टेडियम, खेल प्रशिक्षण केंद्र, खेल चिकित्सा और अन्य खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी। सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा, 'जयपुर को स्पोर्ट्स का हब बनाने के हमारे प्रयासों को आज बड़ी सफलता मिली है। इसके लिए हमने राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम की मालिक कंपनी रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के संग लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में एक एमओयू किया है। इसके तहत, जयपुर के अंदर खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को भी विकसित किया जाएगा।'

Published on:
20 Oct 2024 11:17 am
Also Read
View All

अगली खबर