क्रिकेट

Rohit Sharma Replacement: 3 खिलाड़ी जो टीम में ले सकते हैं रोहित शर्मा की जगह, दुनिया देख चुकी है तीनों के तेवर

Rohit Sharma Replacement: रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म माना जा रहा है, ऐसे में 3 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो हिटमैन की जगह टेस्ट क्रिकेट में ले सकते हैं।

2 min read

Rohit Sharma Replacement: सिडनी टेस्ट में जब भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मैच खेलने उतरी तो रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। हालांकि इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं थी, क्योंकि एक दिन पहले ही गंभीर ने उनके प्लेइंग 11 में शामिल होने की खबर कन्फर्म नहीं की थी और जब कप्तान को शामिल करने पर कोच को सोचना पड़े तो उसकी जगह खतरे में जा चुकी होती है। रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग 11 में शुभमन गिल को शामिल किया गया। गिल का रिकॉर्ड भी इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा है। गिल ने 3 मैचों की 4 पारियों में 80 रन बनाए हैं। हालांकि लंबे समय तक के लिए देखा जाए तो 2 अन्य खिलाड़ी भी हैं जो टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।

शुभमन गिल सबसे पहली पसंद

सबसे पहले शुभमन गिल की बात करें, जो रोहित शर्मा की जगह सिडनी टेस्ट खेल रहे हैं। गिल 20 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर सिडनी टेस्ट की पहली पारी में आउट हो गए। गिल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही 2020 में डेब्यू किया था। वह अब तक 32 मैचों की 58 पारियों में 35.47 की औसत से 1880 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतकीय पारी खेली है। गिल का विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है लेकिन उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम में सबसे पहले आजमाया जा रहा है।

सरफराज भी चयनकर्ताओं की नजर में

इसके अलावा सरफराज खान को भी रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। सरफराज ने शुरुआती मुकाबलों में अपने बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था लेकिन सीनियर्स की वापसी की बाद वह बेंच पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। सरफराज ने इसी साल की शुरुआत में रोहित शर्मा की कप्तानी में ही इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। वह अब तक 6 मैचों की 11 पारियों में 37 की औसत से 371 रन बना चुके हैं। 6 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाने वाले सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट नवंबर 2024 में खेला था।

फर्स्ट क्लास में दहाड़ रहे ईश्वरन

रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में कभी भी सफल बल्लेबाज नहीं बन पाए लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है, जो टेस्ट में उनसे बेहतर साबित हो सकता है। नाम अभिमन्यू ईश्वरन और काम है गेंदबाजों को परेशान करना। ईश्वरन ने अब तक भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन फर्स्ट क्लास में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं। 29 साल के इस बल्लेबाज ने 101 फर्स्ट क्लास के मुकाबलों में 27 शतक के साथ 29 अर्धशतकीय पारी खेली है। उनका औसत भी 50 के आसपास का है। ईश्वरन अपने प्रदर्शन से लगातार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। अब देखना ये होगा कि चयनकर्ता इनमें से किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा की जगह भविष्य के लिए प्लान में रखते हैं।

Updated on:
03 Jan 2025 02:33 pm
Published on:
03 Jan 2025 02:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर