Rohit Sharma Virat Kohli Come back: T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट के मैदान से दूर रहने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। जानें दोनों दिग्गजों की कब होगी वापसी।
Rohit Sharma Virat Kohli Return Series: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद क्रिकेट से दूर रहने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय लंदन में अपने-अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं। दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत के बाद क्रिकेट के सबसे छोड़े फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। ऐसे में अब भारतीय टीम में इन दोनों खिलाड़ियों की कब वापसी होगी, इसको लेकर फैंस के बीच उत्सुक्ता बनी हुई है। चलिए जानते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली कब टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रिकेट से काफी लंबे समय तक दूर रहने वाले हैं। दोनों ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और वह सिर्फ वनडे और टेस्ट मैच खेलेंगे। भारतीय टीम वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी लेकिन इस दौरे पर भी दोनों उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग ले सकते हैं और फिर इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल सकते हैं। यहां देखें वो मैच जिनमें रोहित और विराट कोहली हिस्सा ले सकते हैं।
पहला टेस्ट- 19 से 23 सितंबर 2024, चेन्नई (चेपॉक स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024, कानपुर (ग्रीन पार्क)
पहला टेस्ट – बेंगलुरु, 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024
दूसरा टेस्ट – पुणे, 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2024
तीसरा टेस्ट – मुंबई, 1 नवंबर से 5 नवंबर 2024
पहला वनडे -6 फरवरी, नागपुर
दूसरा वनडे – 9 फरवरी, कटक
तीसरा वनडे – 12 फरवरी, अहमदाबाद