क्रिकेट

RCB vs RR Head to Head: क्‍या आरसीबी से पिछली हार का बदला ले पाएगी राजस्‍थान? जानें दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

RCB vs RR Head to Head Record: आईपीएल 2025 का 42वां मैच गुरुवार 24 अप्रैल को बेंगलुरु में आरसीबी और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच खेला जाएगा। पिछले मैच में आरसीबी ने राजस्‍थान को उसके घर में 9 विकेट से मात दी थी। ऐसे में आरआर हार का हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी।

2 min read
Apr 23, 2025
Rajasthan Royals (Photo- ANI)

RCB vs RR Head to Head Record: आईपीएल का 18वां सीजन आधे से ज्‍यादा खत्‍म हो चुका है। सीजन का 42वां मुकाबला गुरुवार 24 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्‍थान रायल्‍स से होगा। इस सीजन में इन दोनों टीमों के बीच जयपुर में खेले गए पिछले मुकाबले में आरसीबी ने 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। अब राजस्‍थान आरसीबी से उसके घर में हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी। ऐसे में फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस मैच से पहले हम दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड बताते हैं।

आरसीबी बनाम आरआर हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 33 बार हुआ है। जिसमें से 16 मुकाबलों में आरसीबी ने जीत दर्ज की है। वहीं, राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। इस तरह अभी तक आरसीबी का पलड़ा ज्‍यादा भारी है।

राजस्थान रॉयल्स टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका और अशोक शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन।

Updated on:
05 Jul 2025 02:03 pm
Published on:
23 Apr 2025 12:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर