RR vs PBKS: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर बनाया।
RR vs PBKS: IPL 2025 का 59वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर बनाया। रॉजस्थान रॉयल्स ने 6 ओवर में वैभव सूर्यवंशी का विकेट गंवाकर 89 रन बनाए।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करते हुए यशस्वी जायसवाल और 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने मैदान के चारों ओर आकर्षक बाउंड्री लगाए। दोनों के बीच 4.4 ओवर तक 76 रन की साझेदारी हुई। यशस्वी जायसवाल ने जहां पावरप्ले के दौरान 9 चौके और 1 छक्का लगाया, वहीं वैभव सूर्यवंशी ने आउट होने से पहले चार छक्के और चार चौके लगाए।
वैभव सूर्यवंशी ने 15 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। वहीं यशस्वी जायसवाल 25 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के संग अर्द्धशतक ठोक आउट हुए। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर इस सीजन की शुरुआत में आया था, जब उसने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 87 रन बनाए थे।